{"_id":"693c60feb13e7b19cf006c01","slug":"70-illegal-hoardings-have-been-put-up-on-circular-road-rewari-news-c-198-1-rew1001-230316-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सर्कुलर रोड लगाए गए हैं 70 अवैध होर्डिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सर्कुलर रोड लगाए गए हैं 70 अवैध होर्डिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा में स्ट्रीट लाइट पर लगे अवैध होर्डिंग। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सर्कुलर रोड पर इन दिनों अवैध होर्डिंग का अंबार है। लगभग 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर करीब 70 अवैध होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं जिससे न सिर्फ राजस्व का नुकान हो रहा है बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। यही नहीं दिल्ली रोड सहित शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर भी अवैध विज्ञापन बोर्डों की भरमार है जो प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े करती है।
सर्कुलर रोड पर लगे कई होर्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है। कई तो लोहे की जर्जर फ्रेम पर टंगे हुए हैं जो तेज हवा या बारिश में गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो कोई निरीक्षण किया गया है और न ही इन्हें हटाने की कोई कार्रवाई की जा रही है। सर्कुलर रोड के पुल और बिजली के खंभों पर भी बड़ी संख्या में अवैध होर्डिंग लगाए गए हैं।
इससे खंभों पर अतिरिक्त वजन पड़ने के कारण लाइट खराब होने की समस्या बढ़ गई हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी केवल आश्वासन देकर चुप बैठ जाते हैं। सर्कलर रोड पर बने पुलों और मोड़ों पर लगे बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड रात के समय वाहन चालकों की दृश्यता में बाधा उत्पन्न करते हैं। कई बार तेज रोशनी इन होर्डिंगों से टकराकर प्रतिबिंबित होती है जिससे वाहन चालक क्षणभर के लिए दृष्टि खो बैठते हैं और दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। शहर में लगाए जा रहे अवैध होर्डिंगों से न केवल शहर की छवि खराब हो रही है बल्कि नगर परिषद को भी भारी राजस्व हानि हो रही है। नियम के अनुसार शहर में होर्डिंग लगाने के लिए लाइसेंस शुल्क और कर देना अनिवार्य है लेकिन अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंगों से किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं हो पाता। इससे नगर परिषद की आय प्रभावित होती है और विकास कार्यों पर भी असर पड़ता है।
कार्यक्रम समाप्त, होर्डिंग जस के तस
कई होर्डिंग तो ऐसे हैं जिनमें दर्शाए गए कार्यक्रमों की तारीखें महीनों पहले समाप्त हो चुकी हैं लेकिन उन्हें हटाने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। इससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर नियंत्रण रखने और पुराने बोर्डों को हटाने के लिए कोई अभियान संचालित ही नहीं किया जा रहा।
Trending Videos
सर्कुलर रोड पर लगे कई होर्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है। कई तो लोहे की जर्जर फ्रेम पर टंगे हुए हैं जो तेज हवा या बारिश में गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो कोई निरीक्षण किया गया है और न ही इन्हें हटाने की कोई कार्रवाई की जा रही है। सर्कुलर रोड के पुल और बिजली के खंभों पर भी बड़ी संख्या में अवैध होर्डिंग लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे खंभों पर अतिरिक्त वजन पड़ने के कारण लाइट खराब होने की समस्या बढ़ गई हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी केवल आश्वासन देकर चुप बैठ जाते हैं। सर्कलर रोड पर बने पुलों और मोड़ों पर लगे बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड रात के समय वाहन चालकों की दृश्यता में बाधा उत्पन्न करते हैं। कई बार तेज रोशनी इन होर्डिंगों से टकराकर प्रतिबिंबित होती है जिससे वाहन चालक क्षणभर के लिए दृष्टि खो बैठते हैं और दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है। शहर में लगाए जा रहे अवैध होर्डिंगों से न केवल शहर की छवि खराब हो रही है बल्कि नगर परिषद को भी भारी राजस्व हानि हो रही है। नियम के अनुसार शहर में होर्डिंग लगाने के लिए लाइसेंस शुल्क और कर देना अनिवार्य है लेकिन अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंगों से किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं हो पाता। इससे नगर परिषद की आय प्रभावित होती है और विकास कार्यों पर भी असर पड़ता है।
कार्यक्रम समाप्त, होर्डिंग जस के तस
कई होर्डिंग तो ऐसे हैं जिनमें दर्शाए गए कार्यक्रमों की तारीखें महीनों पहले समाप्त हो चुकी हैं लेकिन उन्हें हटाने की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। इससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध विज्ञापन लगाने वालों पर नियंत्रण रखने और पुराने बोर्डों को हटाने के लिए कोई अभियान संचालित ही नहीं किया जा रहा।

धारूहेड़ा में स्ट्रीट लाइट पर लगे अवैध होर्डिंग। संवाद

धारूहेड़ा में स्ट्रीट लाइट पर लगे अवैध होर्डिंग। संवाद