{"_id":"693864464789c0126106ae3c","slug":"8-doctors-called-from-koreawas-phc-in-mahendragarh-rewari-news-c-203-1-mgh1006-122306-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: महेंद्रगढ़ में कोरियावास पीएचसी से बुलाए 8 चिकित्सक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: महेंद्रगढ़ में कोरियावास पीएचसी से बुलाए 8 चिकित्सक
विज्ञापन
फोटो संख्या:-53 बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर खड़े मरीजों के परिजन---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। शहर स्थित उप नागरिक अस्पताल में दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि पोस्टमार्टम सुविधा बंद रही लेकिन मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
मंगलवार को एसएमओ ने स्वयं व्यवस्था का जायजा लिया। मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 391 ओपीडी हुई। इनमें से 60 नए मरीज आए जबकि 331 पुरानी ओपीडी के अनुसार आए लोगों की जांच कर दवाएं दी गई।
अस्पताल में 39 में से 37 चिकित्सक हड़ताल में शामिल हुए जबकि दो चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं सुचारू रखी। एसएमओ जयप्रकाश ने बताया कि अस्पताल में 42 चिकित्सक हैं। इनमें से 3 चिकित्सक अवकाश पर चल रहे हैं।
सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारु रखने के लिए कोरियावास मेडिकल कॉलेज से 8 चिकित्सकों की तैनाती की गई। सोमवार को ओपीडी में अधिकतर मरीज दवाएं और वैक्सीन लेने के लिए आए जबकि मंगलवार को मरीजों की संख्या बेहद कम रही।
एसएमओ जयप्रकाश ने मंगलवार को सभी चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया और तैनात चिकित्सकों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थाएं उचित मिली। बाद में वार्ड और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। इसमें मरीजों से बातचीत की और तबीयत की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के परेशानी बताने उनको उचित परामर्श भी दिया।
-- -- -- -- --
अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे चिकित्सक
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन जिला प्रधान डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से चिकित्सकों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अब चिकित्सक अपनी हड़ताल को अनिश्चित समय के लिए जारी रखेंगे और मांगे पूरी होने के बाद ही काम पर लौटेंगे। अगर मरीजों को इस दौरान कोई परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
-- -- -- -- -
- वर्जन
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सीएमओ के निर्देशानुसार चिकित्सा की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक सुविधा नारनौल में की गई है और जिले के सभी पोस्टमार्टम वहीं पर किए जा रहे हैं। दो दिन से व्यवस्थाएं जांची जा रही हैं और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही। -जयप्रकाश, एसएमओ, महेंद्रगढ़
Trending Videos
मंगलवार को एसएमओ ने स्वयं व्यवस्था का जायजा लिया। मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक 391 ओपीडी हुई। इनमें से 60 नए मरीज आए जबकि 331 पुरानी ओपीडी के अनुसार आए लोगों की जांच कर दवाएं दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में 39 में से 37 चिकित्सक हड़ताल में शामिल हुए जबकि दो चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं सुचारू रखी। एसएमओ जयप्रकाश ने बताया कि अस्पताल में 42 चिकित्सक हैं। इनमें से 3 चिकित्सक अवकाश पर चल रहे हैं।
सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारु रखने के लिए कोरियावास मेडिकल कॉलेज से 8 चिकित्सकों की तैनाती की गई। सोमवार को ओपीडी में अधिकतर मरीज दवाएं और वैक्सीन लेने के लिए आए जबकि मंगलवार को मरीजों की संख्या बेहद कम रही।
एसएमओ जयप्रकाश ने मंगलवार को सभी चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया और तैनात चिकित्सकों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थाएं उचित मिली। बाद में वार्ड और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। इसमें मरीजों से बातचीत की और तबीयत की जानकारी ली। साथ ही मरीजों के परेशानी बताने उनको उचित परामर्श भी दिया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे चिकित्सक
हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन जिला प्रधान डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से चिकित्सकों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अब चिकित्सक अपनी हड़ताल को अनिश्चित समय के लिए जारी रखेंगे और मांगे पूरी होने के बाद ही काम पर लौटेंगे। अगर मरीजों को इस दौरान कोई परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
- वर्जन
प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सीएमओ के निर्देशानुसार चिकित्सा की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक सुविधा नारनौल में की गई है और जिले के सभी पोस्टमार्टम वहीं पर किए जा रहे हैं। दो दिन से व्यवस्थाएं जांची जा रही हैं और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही। -जयप्रकाश, एसएमओ, महेंद्रगढ़

फोटो संख्या:-53 बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर खड़े मरीजों के परिजन---संवाद