{"_id":"691a153faccfc9133a04fe33","slug":"a-major-accident-was-averted-after-a-bike-was-hit-by-a-truck-on-national-highway-919-rewari-news-c-198-1-rew1001-229035-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नेशनल हाईवे 919 पर ट्रक के नीचे आई बाइक, बड़ा हादसा बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नेशनल हाईवे 919 पर ट्रक के नीचे आई बाइक, बड़ा हादसा बचा
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवाड़ी। सेंट्रल मार्केट के सामने नेशनल हाईवे 919 पर शाम एक बड़ा हादसा बच गया। बहरोड़ से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे एक ट्रक के नीचे एक बाइक आ गई। गनीमत रही कि बाइक सवार नवीन को कोई चोट नहीं आई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। हरियाणा के नूंह (मेवात) निवासी ट्रक चालक तौफीक ने बताया कि वह कंपनी का माल भरने बहरोड़ से भिवाड़ी आ रहा था। सेंट्रल मार्केट के सामने एक कार उसके ट्रक को ओवरटेक कर रही थी जिसे देखकर उसने ट्रक रोक दिया।
इसी दौरान कार के पीछे आ रही बाइक कंडक्टर साइड में आ गई जो उसे दिखाई नहीं दी। जब ट्रक आगे बढ़ाया तो बाइक उसके नीचे आ गई।
बाइक सवार नवीन ने कहा कि वह मंडी से काम खत्म कर अकाउंटेंट को आढ़त पर छोड़कर घर जा रहा था। सड़क पार करते समय ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Trending Videos
इस घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। हरियाणा के नूंह (मेवात) निवासी ट्रक चालक तौफीक ने बताया कि वह कंपनी का माल भरने बहरोड़ से भिवाड़ी आ रहा था। सेंट्रल मार्केट के सामने एक कार उसके ट्रक को ओवरटेक कर रही थी जिसे देखकर उसने ट्रक रोक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान कार के पीछे आ रही बाइक कंडक्टर साइड में आ गई जो उसे दिखाई नहीं दी। जब ट्रक आगे बढ़ाया तो बाइक उसके नीचे आ गई।
बाइक सवार नवीन ने कहा कि वह मंडी से काम खत्म कर अकाउंटेंट को आढ़त पर छोड़कर घर जा रहा था। सड़क पार करते समय ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।