{"_id":"697cfa1dce8be13616062df9","slug":"a-symbolic-protest-was-held-for-the-reinstatement-of-suspended-patwaris-rewari-news-c-198-1-rew1003-232815-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: निलंबित पटवारियों की बहाली के लिए दिया सांकेतिक धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: निलंबित पटवारियों की बहाली के लिए दिया सांकेतिक धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
मांगों को लेकर पटवार घर में सांकेतिक धरना देते पटवारी व कानूनगो। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को सभी पटवारी और कानूनगो ने शहर स्थित पटवार भवन में एकत्रित होकर सांकेतिक धरना दिया। पटवारियों और कानूनगो ने निलंबित किए गए 6 पटवारियों को तत्काल बहाल करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बलजीत सिंह यादव ने की। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रणबीर सिंह पटवारी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से पटवारियों को बिना किसी ठोस कारण के निलंबित करना गलत और अनैतिक है। सरकार को चाहिए कि वह यूनियन की बात को गंभीरता से सुने और जनहित में यह निर्णय तुरंत वापस ले।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में पटवारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत कम संख्या में कार्यरत पटवारियों से अत्यधिक कार्य लिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 1300 पटवारियों के पद रिक्त हैं, जिससे कार्यरत पटवारियों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
जिला सचिव ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल सत्यापन का कार्य संबंधित अधिकारियों की ओर से ही किया जाता है। इसके बाद भी हर बार पटवारी को ही जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की जाती है जो अन्यायपूर्ण है।
पटवारियों को चेतावनी दी कि यदि निलंबित पटवारियों की शीघ्र बहाली नहीं की गई तो राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरने में राकेश कुमार, विक्रम सिंह पटवारी, शिवचरण पटवारी, सुधीर पटवारी, कविता पटवारी पटवारी एवं कानूनगो मौजूद रहे।
Trending Videos
धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान बलजीत सिंह यादव ने की। धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव रणबीर सिंह पटवारी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से पटवारियों को बिना किसी ठोस कारण के निलंबित करना गलत और अनैतिक है। सरकार को चाहिए कि वह यूनियन की बात को गंभीरता से सुने और जनहित में यह निर्णय तुरंत वापस ले।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में पटवारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत कम संख्या में कार्यरत पटवारियों से अत्यधिक कार्य लिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 1300 पटवारियों के पद रिक्त हैं, जिससे कार्यरत पटवारियों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
जिला सचिव ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल सत्यापन का कार्य संबंधित अधिकारियों की ओर से ही किया जाता है। इसके बाद भी हर बार पटवारी को ही जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की जाती है जो अन्यायपूर्ण है।
पटवारियों को चेतावनी दी कि यदि निलंबित पटवारियों की शीघ्र बहाली नहीं की गई तो राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरने में राकेश कुमार, विक्रम सिंह पटवारी, शिवचरण पटवारी, सुधीर पटवारी, कविता पटवारी पटवारी एवं कानूनगो मौजूद रहे।
