{"_id":"693dab107ecad79ca108fa3a","slug":"another-accused-arrested-in-cow-smuggling-case-fir-registered-rewari-news-c-198-1-rew1001-230332-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गो तस्करी में एक और आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गो तस्करी में एक और आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
आरोपी राहुल। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
धारूहेड़ा। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने गो तस्करी के मामले में एक और आरोपी जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी राहुल के खिलाफ पहले भी थाना खोल, रोहड़ाई, सदर नूंह, पलवल, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, किशनगढ़, नीमराणा व शहर नारनौल में गौ-तस्करी, हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी व आर्म्स एक्ट के 15 एफआईआर दर्ज हैं।
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीनंदू गौशाला धारूहेड़ा के प्रधान गांव गोकलगढ़ निवासी रोहित यादव ने शिकायत में बताया था कि 17 नवंबर की रात उन्हें मॉडल टाउन से एक पिकअप गायों को ले जाते दिखाई दी। उन्होंने गाड़ी का पीछा शुरू किया तो फिदेड़ी रोड पर गो तस्कर पांच गायों को सड़क पर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने आकेड़ा में नाका लगा दिया। इस पर गो तस्कर पुलिस नाके के पास गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान एक गौ तस्कर नाले में गिर गया, पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल बताया। संवाद
इंसेट
पेशी पर पहुंचा था राहुल, गोरक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ा
बताया जाता है कि फरार गोतस्कर जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी राहुल जिला कोर्ट में एक मामले की पेशी में आया था। इसका पता गोरक्षा दल के सदस्यों को लग गया। पता लगने पर वे कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने तस्कर को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वांटेड तस्कर को अपनी हिरासत में लिया। इसके बाद मामले की आगामी कार्रवाई की गई।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीनंदू गौशाला धारूहेड़ा के प्रधान गांव गोकलगढ़ निवासी रोहित यादव ने शिकायत में बताया था कि 17 नवंबर की रात उन्हें मॉडल टाउन से एक पिकअप गायों को ले जाते दिखाई दी। उन्होंने गाड़ी का पीछा शुरू किया तो फिदेड़ी रोड पर गो तस्कर पांच गायों को सड़क पर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने आकेड़ा में नाका लगा दिया। इस पर गो तस्कर पुलिस नाके के पास गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान एक गौ तस्कर नाले में गिर गया, पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल बताया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
पेशी पर पहुंचा था राहुल, गोरक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ा
बताया जाता है कि फरार गोतस्कर जिला नूंह के गांव पल्ला निवासी राहुल जिला कोर्ट में एक मामले की पेशी में आया था। इसका पता गोरक्षा दल के सदस्यों को लग गया। पता लगने पर वे कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने तस्कर को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वांटेड तस्कर को अपनी हिरासत में लिया। इसके बाद मामले की आगामी कार्रवाई की गई।