{"_id":"697cfa841f7d2de73f03cbc3","slug":"another-accused-arrested-in-rs-946-crore-fraud-case-from-retired-ias-officer-rewari-news-c-198-1-rew1001-232824-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रिटायर्ड आईएएस से 9.46 करोड़ रुपये की ठगी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रिटायर्ड आईएएस से 9.46 करोड़ रुपये की ठगी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:07 AM IST
विज्ञापन
पुलिस अनिर्बंन भट्टाचार्य
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। स्टाॅक मार्केट में निवेश के नाम पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गांव पिथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर से 9.46 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोलकाता के दक्षिणी चौबीस परगना बौरेल हाल आबाद दिल्ली के कालका जी अरावली अपार्टमेंट निवासी अनिर्बन भट्टाचार्य है।
पुलिस इस मामले में 9 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के बैक खाते से 69 लाख गए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 22 सितंबर 2025 को गांव पिथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर ने शिकायत में बताया था कि वह 24 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप पर आरोपियों से संवाद शुरू हुआ।
आरोपियों ने उनसे स्टॉक मार्केट में निवेश करने की बात कहकर एक मोबाइल एप इंस्टाल करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने उनसे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
जब उन्होंने यह राशि निकालने का प्रयास किया तो उनसे और पैसा जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद उनको ठगी का पता चला।
Trending Videos
पुलिस इस मामले में 9 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी के बैक खाते से 69 लाख गए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 22 सितंबर 2025 को गांव पिथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर ने शिकायत में बताया था कि वह 24 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप पर आरोपियों से संवाद शुरू हुआ।
आरोपियों ने उनसे स्टॉक मार्केट में निवेश करने की बात कहकर एक मोबाइल एप इंस्टाल करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने उनसे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
जब उन्होंने यह राशि निकालने का प्रयास किया तो उनसे और पैसा जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद उनको ठगी का पता चला।
