रेवाड़ी। हरियाणा सीनियर एथलेटिक्स में बीरेंद्र ने 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता 11 से 13 नवंबर के बीच ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित हुई।
बीरेंद्र के कोच दीपक राठी ने बताया कि बीरेंद्र पिछले दो साल से गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में मेहनतपूर्वक अभ्यास कर रहे हैं। उनके अनुसार, इस पदक को हासिल करने के पीछे उनके निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत का बड़ा हाथ है।
कोच ने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में प्राप्त प्रमाण पत्र हरियाणा ग्रुप डी की नौकरी के लिए मान्य होंगे जिससे बीरेंद्र की उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण हो गई है। प्रतियोगिता में राज्यभर के एथलीटों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
बीरेंद्र की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार और कोच को गर्व महसूस कराया बल्कि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का भी काम किया। प्रतिभागियों ने रिले दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। बीरेंद्र की मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।