{"_id":"691db28df8fe534e4e01c753","slug":"video-rampura-village-is-equipped-with-wifi-facility-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: वाईफाई की सुविधा से लैस हुआ गांव रामपुरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में रेवाड़ी जिले ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। जिले का रामपुरा गांव अब वाई-फाई सुविधा से लैस हो गया है। गांव में सार्वजनिक स्थलों पर हाई-स्पीड इंटरनेट हॉट-स्पॉट लगाए गए हैं, जिनसे ग्रामीणों को 24 घंटे फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। गांव में पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, बस स्टैंड, कम्युनिटी सेंटर, मुख्य चौक और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई राउटर लगाए गए हैं।
गांव के सरपंच नरेश यादव ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों की इंटरनेट संबंधी परेशानियों को देखते हुए यह पहल शुरू की गई। कई बार नेटवर्क कमजोर होने के कारण बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आती थी और किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारी लेने में परेशानी होती थी। अब गांव में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
सरपंच ने बताया कि इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत ने मिलकर काम किया। तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से गांव में मजबूत नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है, ताकि सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन सेवाओं, बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट से संबंधित कार्य आसानी से हो सकें। गांव के युवाओं और छात्रों में इस सुविधा को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। इंटरनेट सुविधा मिलने से छात्र अब घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और डिजिटल लर्निंग से जुड़ सकेंगे। वहीं किसान मौसम पूर्वानुमान, फसल सुरक्षा, सरकारी पोर्टल और कृषि विभाग की सलाह सीधे मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।