{"_id":"691cc1fcbdbe72aed7072b45","slug":"teach-participants-the-special-clap-and-basic-principles-of-the-youth-red-cross-rewari-news-c-198-1-fth1001-229125-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: प्रतिभागियों को युवा रेडक्रॉस की विशेष ताली एवं मूल सिद्धांत सिखाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: प्रतिभागियों को युवा रेडक्रॉस की विशेष ताली एवं मूल सिद्धांत सिखाए
विज्ञापन
फोटो : 21रेवाड़ी। केएलपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया
- फोटो : katra news
विज्ञापन
रेवाड़ी। केएलपी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। सभी सत्रों में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
दिन की शुरुआत सेमिनार हॉल में हुई जहां रेडक्रॉस की मूल भावना, मानवता और समाज सेवा की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं से शिविर से मिली सीख को जीवन में अपनाने और समाज सेवा की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी के प्रेम प्रकाश ने प्रतिभागियों को युवा रेडक्रॉस की विशेष ताली एवं मूल सिद्धांत सिखाए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी और प्राचार्य प्रो. कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कोषाध्यक्ष एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य उषा रुस्तगी ने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण, इसके फैलाव, सावधानियों और रोकथाम के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी।
इसके बाद जिला जनसंपर्क अधिकारी दिनेश यादव ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
महिला स्वास्थ्य पर आयोजित सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन यादव ने कन्या भ्रूण हत्या की गंभीरता और इससे जुड़े कानूनों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया।
वहीं सिविल अस्पताल के टीबी विभाग की विशेषज्ञ डॉ. विनीता ने टीबी के लक्षण, जांच और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इलाज को पूरा करने की अनिवार्यता पर जोर दिया।
इस मौके पर वायआरसी काउंसलर राकेश सिंघल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. बीएन यादव, प्रदीप अहलावत, डॉ. रामबीर जाखड़, डॉ. विजेंद्र, राजकुमार सहित रेड क्रॉस टीम व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
Trending Videos
दिन की शुरुआत सेमिनार हॉल में हुई जहां रेडक्रॉस की मूल भावना, मानवता और समाज सेवा की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने युवाओं से शिविर से मिली सीख को जीवन में अपनाने और समाज सेवा की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी के प्रेम प्रकाश ने प्रतिभागियों को युवा रेडक्रॉस की विशेष ताली एवं मूल सिद्धांत सिखाए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी और प्राचार्य प्रो. कविता गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कोषाध्यक्ष एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य उषा रुस्तगी ने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण, इसके फैलाव, सावधानियों और रोकथाम के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी।
इसके बाद जिला जनसंपर्क अधिकारी दिनेश यादव ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
महिला स्वास्थ्य पर आयोजित सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन यादव ने कन्या भ्रूण हत्या की गंभीरता और इससे जुड़े कानूनों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया।
वहीं सिविल अस्पताल के टीबी विभाग की विशेषज्ञ डॉ. विनीता ने टीबी के लक्षण, जांच और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इलाज को पूरा करने की अनिवार्यता पर जोर दिया।
इस मौके पर वायआरसी काउंसलर राकेश सिंघल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. बीएन यादव, प्रदीप अहलावत, डॉ. रामबीर जाखड़, डॉ. विजेंद्र, राजकुमार सहित रेड क्रॉस टीम व कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।