रेवाड़ी। हमारे कदम वेलफेयर सोसाइटी ने ढ़ालियावास स्थित स्लम एरिया में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को खाने का सामान, गर्म कपड़े और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं जिनसे बच्चे बेहद खुश नजर आए।
संस्था की सदस्य अंकिता ने कहा हम चाहते हैं कि ऐसे बच्चों तक मदद पहुंचे जिन्हें सच में जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को खुशी और सहारा देते हैं। सोसाइटी की तरफ से प्रमीला ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे तक मदद पहुंचे और कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए।
स्पार्क मिंडा का सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। संस्था से जुड़ी कोमल ने कहा बच्चों के साथ समय बिताना और उनकी जरूरतें समझना बहुत जरूरी है। आज उन्हें खुश देखकर बचपन की यादें ताजा हो गई। इस कार्यक्रम में पुल्कित, अंकिता, कोमल, प्रमीला, दक्ष वर्मा, लालचंद मोर्या, प्रियंका शर्मा और संतोष उपस्थित रहे।