{"_id":"69371db70c8fe16c33085fa8","slug":"block-level-meeting-of-dhanak-samaj-on-14th-discussion-on-social-upliftment-will-be-held-rewari-news-c-198-1-rew1001-230083-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: धानक समाज की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग 14 को, समाज उत्थान पर होगी चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: धानक समाज की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग 14 को, समाज उत्थान पर होगी चर्चा
विज्ञापन
आगामी कार्यक्रम को लेकर आपस में बातचीत करते धानक समाज के लोग। स्रोत : समाज
विज्ञापन
रेवाड़ी। धानक समाज के कार्यालय में बैठक कर रविवार 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे अनुसूचित जाति धर्मशाला मीरपुर में सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। धानक समाज के प्रधान वेदप्रकाश बनवाल ने बताया कि समाज के उत्थान, संगठन मजबूती और जागरूकता को ध्यान में रखते हुए जिले में ब्लॉकवार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है और चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक स्तरीय कमेटियां गठित की जा रही हैं।
अब तक खोल, नाहड़, डहीना, बावल और जाटूसाना ब्लॉक की कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। बावल ब्लॉक की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अगली बैठक रेवाड़ी ब्लॉक की होगी जिसके तहत 14 दिसंबर को मीरपुर में बैठक निर्धारित की गई है।
वेदप्रकाश बनवाल ने बताया कि बैठक में समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के प्रति जागरूक करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए जिलास्तर पर कोचिंग सेंटर की स्थापना पर विचार किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी मार्गदर्शन पा सकें।
उन्होंने बताया कि बैठक में समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा होगी। विशेष रूप से नशा मुक्ति, मृत्यु भोज जैसी अनावश्यक परंपराओं को समाप्त करने व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए डीजे बजाने पर रोक लगाने पर भी विचार किया जाएगा। धानक समाज रेवाड़ी ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठित होगी।
Trending Videos
अब तक खोल, नाहड़, डहीना, बावल और जाटूसाना ब्लॉक की कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। बावल ब्लॉक की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अगली बैठक रेवाड़ी ब्लॉक की होगी जिसके तहत 14 दिसंबर को मीरपुर में बैठक निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेदप्रकाश बनवाल ने बताया कि बैठक में समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समाज के युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के प्रति जागरूक करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए जिलास्तर पर कोचिंग सेंटर की स्थापना पर विचार किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी मार्गदर्शन पा सकें।
उन्होंने बताया कि बैठक में समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी चर्चा होगी। विशेष रूप से नशा मुक्ति, मृत्यु भोज जैसी अनावश्यक परंपराओं को समाप्त करने व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए डीजे बजाने पर रोक लगाने पर भी विचार किया जाएगा। धानक समाज रेवाड़ी ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठित होगी।