{"_id":"693c63f38c9c42330801a6d5","slug":"bulldozers-roared-into-action-against-illegal-colonies-carrying-out-demolitions-rewari-news-c-198-1-rew1001-230303-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, तोड़फोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बावल। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग की तरफ से अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। नरसिंहपुर गढ़ी में लगभग 2 एकड़ में बिना अनुमति अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में बने चार अवैध निर्माणों और 30 मीटर हरित पट्टी पर तोड़फोड़ कर सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई गई।
इसी तरह नैचाना में लगभग 4 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में 18 डीपीसी, 5 चहारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क पर तोड़फोड़ की गई। इसके अतिरिक्त कालडावास बावल में लगभग 3 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में 7 डीपीसी, 2 परिकास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
कार्रवाई जिला प्रशासन की नियुक्त ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में और भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से अमल में लाई गई।
डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उन्होंने कहा कि प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता जरूर जांच लें ताकि विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
अवैध कॉलोनी बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठा विज्ञापन दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। जब इस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू होता है, तब प्रशासन कार्रवाई करता है और खरीदार अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए आमजन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें ताकि आर्थिक और कानूनी परेशानियों से बचा जा सके।
Trending Videos
इसी तरह नैचाना में लगभग 4 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में 18 डीपीसी, 5 चहारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क पर तोड़फोड़ की गई। इसके अतिरिक्त कालडावास बावल में लगभग 3 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में 7 डीपीसी, 2 परिकास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई जिला प्रशासन की नियुक्त ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में और भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से अमल में लाई गई।
डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। उन्होंने कहा कि प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता जरूर जांच लें ताकि विभागीय कार्रवाई और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
अवैध कॉलोनी बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठा विज्ञापन दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। जब इस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू होता है, तब प्रशासन कार्रवाई करता है और खरीदार अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए आमजन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें ताकि आर्थिक और कानूनी परेशानियों से बचा जा सके।