{"_id":"693b09597354580cd1089c03","slug":"condemn-the-attack-on-farmer-leader-comrade-satyawan-in-odisha-rewari-news-c-198-1-fth1001-230249-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ओडिशा में किसान नेता कॉमरेड सत्यवान पर हमले की निंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ओडिशा में किसान नेता कॉमरेड सत्यवान पर हमले की निंदा
विज्ञापन
फोटो: 20रेवाड़ी। नेहरू पार्क में आयोजित निंदा सभा में भाग लेते विभिन्न संगठनों के प्रतिन
विज्ञापन
रेवाड़ी। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता और ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सत्यवान पर उड़ीसा में हुए हमले के विरोध में सोमवार को नेहरू पार्क में किसान संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और स्थानीय नागरिकों ने एक निंदा सभा आयोजित की।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी, एम्स संघर्ष समिति मनेठी, रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति और विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता पृथ्वी सिंह, अभय सिंह, अशोक कुमार और रामकुमार ने की।
गौरतलब है कि उड़ीसा के केओझर जिले में जिंदल-पॉस्को बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहित करने का विरोध लगातार जारी है। इसी संघर्ष को समर्थन देने के लिए कॉमरेड सत्यवान जमुनापोसी गांव में किसान पंचायत को संबोधित कर लौट रहे थे, तभी कंपनी से जुड़े कथित गुंडों ने उन पर तथा अन्य चार किसान नेताओं पर हमला कर दिया।
हमलावर उन्हें जबरन तिरुमूंगा पुलिस स्टेशन ले गए जहां पुलिस की मौजूदगी में बदसलूकी की गई और अवैध रूप से हिरासत में रखा गया। बाद में ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद सभी को रिहा किया गया। सभा में एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही रेवाड़ी के किसान संगठनों ने तत्काल बैठक कर कड़ी निंदा की।
ओडिशा सरकार को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, किसान आंदोलन में पुलिस दखल बंद हो और किसानों की उपजाऊ जमीन का जबरन अधिग्रहण रोका जाए। इस सभा में कैलाश चंद, समय सिंह, भगत सिंह सांभरिया, मूलचंद आर्य, अशोक मूसेपुर, सरपंच प्रतिनिधि भगवानपुर अनिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी, एम्स संघर्ष समिति मनेठी, रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष समिति और विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता पृथ्वी सिंह, अभय सिंह, अशोक कुमार और रामकुमार ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि उड़ीसा के केओझर जिले में जिंदल-पॉस्को बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहित करने का विरोध लगातार जारी है। इसी संघर्ष को समर्थन देने के लिए कॉमरेड सत्यवान जमुनापोसी गांव में किसान पंचायत को संबोधित कर लौट रहे थे, तभी कंपनी से जुड़े कथित गुंडों ने उन पर तथा अन्य चार किसान नेताओं पर हमला कर दिया।
हमलावर उन्हें जबरन तिरुमूंगा पुलिस स्टेशन ले गए जहां पुलिस की मौजूदगी में बदसलूकी की गई और अवैध रूप से हिरासत में रखा गया। बाद में ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद सभी को रिहा किया गया। सभा में एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही रेवाड़ी के किसान संगठनों ने तत्काल बैठक कर कड़ी निंदा की।
ओडिशा सरकार को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, किसान आंदोलन में पुलिस दखल बंद हो और किसानों की उपजाऊ जमीन का जबरन अधिग्रहण रोका जाए। इस सभा में कैलाश चंद, समय सिंह, भगत सिंह सांभरिया, मूलचंद आर्य, अशोक मूसेपुर, सरपंच प्रतिनिधि भगवानपुर अनिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।