कोसली। क्षेत्र में नए बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया अब शीघ्र ही शुरू होने जा रही है। विधायक अनिल यादव ने बताया कि इस परियोजना के लिए 11 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज का आभार जताया।
विधायक अनिल यादव ने बताया कि उन्होंने बस स्टैंड परियोजना को गति देने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। लगातार प्रयासों और अनवरत प्रयासों के बाद रेवाड़ी रोडवेज जीएम को यह राशि सरकार द्वारा भेजी गई।
इसके बाद जीएम ने निर्देश दिए कि राशि को लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के कार्यालय में जल्दी ट्रांसफर किया जाए ताकि टेंडर प्रक्रिया को तेज किया जा सके। विधायक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बस स्टैंड के लिए टेंडर शीघ्र जारी किए जाएं।
उन्हें उम्मीद है कि नए साल में बस स्टैंड का निर्माण कार्य विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा। बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ होगा और क्षेत्र में बस सेवाओं में सुधार आएगा। इसके अलावा, अनिल यादव ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि कोसली में रोडवेज का सब-डिपो स्थापित किया जाए जिससे बस सेवाओं और स्टाफ में वृद्धि हो सके।