{"_id":"69386006844fcc2fee04cb0b","slug":"district-bar-association-honored-former-parliamentary-secretary-rao-dan-singh-rewari-news-c-196-1-nnl1004-133291-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह का किया सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह का किया सम्मान
विज्ञापन
फोटो 20राव दान सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते बार एसोसिएशन के सदस्य। स्वय
विज्ञापन
नारनौल। पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव के नेतृत्व में उनके द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये के अनुदान में किए गए सहयोग के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर राव दान सिंह ने कहा कि आज जिला बार एसोसिएशन द्वारा किए गए सम्मान समारोह में पहुंचकर वे अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वे पिछले कई दिनों से सोच रहे थे कि जिला बार एसोसिएशन में जाकर अपने भाइयों के बीच बैठकर दिल की बात साझा करूं उनके सुख-दुख जानू।
उन्होंने कहा कि अधिकांश अधिवक्ता मेरे सहपाठी रहे हैं जो इस समय मौजूद बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वकील अच्छा कौन, जो कानून जानता है व अच्छा वकील कौन, जो न्यायाधीश को अपने पक्ष की बात समझा सके। यह सब कार्य आप सत्य के तथ्यों को पिरोकर अदालतों में रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने मोबाइल युग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेशक मोबाइल युग ने मनुष्य के आपसी मेल मिलन को कम कर दिया है।
उन्होंने प्रधान संतोख सिंह यादव व अन्य अधिवक्ताओं की मांग पर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चार पीसी एवं एक प्रिंटर देने की घोषणा की व आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे जिला बार एसोसिएशन में समय-समय पर सहयोग देते रहेंगे।
बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें पगड़ी पहना व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जसबीर ढिल्लों, अजय चौधरी, करण सिंह यादव, बजरंग जांगड़ा, ललित तंवर, ओमप्रकाश व सुरेंद्र ढिल्लों सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
इस मौके पर राव दान सिंह ने कहा कि आज जिला बार एसोसिएशन द्वारा किए गए सम्मान समारोह में पहुंचकर वे अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वे पिछले कई दिनों से सोच रहे थे कि जिला बार एसोसिएशन में जाकर अपने भाइयों के बीच बैठकर दिल की बात साझा करूं उनके सुख-दुख जानू।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अधिकांश अधिवक्ता मेरे सहपाठी रहे हैं जो इस समय मौजूद बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वकील अच्छा कौन, जो कानून जानता है व अच्छा वकील कौन, जो न्यायाधीश को अपने पक्ष की बात समझा सके। यह सब कार्य आप सत्य के तथ्यों को पिरोकर अदालतों में रखने का कार्य करते हैं। उन्होंने मोबाइल युग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बेशक मोबाइल युग ने मनुष्य के आपसी मेल मिलन को कम कर दिया है।
उन्होंने प्रधान संतोख सिंह यादव व अन्य अधिवक्ताओं की मांग पर डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चार पीसी एवं एक प्रिंटर देने की घोषणा की व आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वे जिला बार एसोसिएशन में समय-समय पर सहयोग देते रहेंगे।
बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें पगड़ी पहना व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जसबीर ढिल्लों, अजय चौधरी, करण सिंह यादव, बजरंग जांगड़ा, ललित तंवर, ओमप्रकाश व सुरेंद्र ढिल्लों सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।