{"_id":"69372025a0055647e20fd695","slug":"doctors-demands-are-completely-justified-the-government-should-consider-them-comrade-rajendra-rewari-news-c-198-1-rew1001-230080-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह उचित, सरकार करे विचार : कॉमरेड राजेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह उचित, सरकार करे विचार : कॉमरेड राजेंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराती व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हड़ताल की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ने की आशंका है। प्रेस बयान जारी कर पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि हड़ताल के चलते ओपीडी, ओटी, डिलीवरी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं।
अस्पतालों में मरीजों की भारी परेशानी और हाहाकार की स्थिति है जबकि सरकार की ओर से विकल्प व्यवस्था लगभग शून्य है। राजेंद्र सिंह ने सरकार के रवैये को जन स्वास्थ्य विरोधी बताते हुए कहा कि डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह उचित हैं जिन पर सरकार को विचार करना चाहिए था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के अनुभवहीनता के कारण डॉक्टरों और सरकार के बीच वार्ता सफल नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर लंबे समय से अपनी मांगों को उठा रहे हैं। उनका मुख्य तर्क है कि एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) के पदों को यदि डायरेक्ट भर्ती से भरा जाएगा तो एमओ (मेडिकल ऑफिसर) जैसे फीडर कैडर के प्रमोशन अवरूद्ध हो जाएंगे। एमओ के बाद डॉक्टरों का प्रमोशन एसएमओ पर होता है। ऐसे में डायरेक्ट भर्ती से उनके कॅरिअर का मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है।
उन्होंने मांग की है कि सरकार डॉक्टरों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करे और केंद्र की तर्ज पर प्रमोशन, एसीपी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।
Trending Videos
अस्पतालों में मरीजों की भारी परेशानी और हाहाकार की स्थिति है जबकि सरकार की ओर से विकल्प व्यवस्था लगभग शून्य है। राजेंद्र सिंह ने सरकार के रवैये को जन स्वास्थ्य विरोधी बताते हुए कहा कि डॉक्टरों की मांगें पूरी तरह उचित हैं जिन पर सरकार को विचार करना चाहिए था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के अनुभवहीनता के कारण डॉक्टरों और सरकार के बीच वार्ता सफल नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डॉक्टर लंबे समय से अपनी मांगों को उठा रहे हैं। उनका मुख्य तर्क है कि एसएमओ (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) के पदों को यदि डायरेक्ट भर्ती से भरा जाएगा तो एमओ (मेडिकल ऑफिसर) जैसे फीडर कैडर के प्रमोशन अवरूद्ध हो जाएंगे। एमओ के बाद डॉक्टरों का प्रमोशन एसएमओ पर होता है। ऐसे में डायरेक्ट भर्ती से उनके कॅरिअर का मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है।
उन्होंने मांग की है कि सरकार डॉक्टरों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करे और केंद्र की तर्ज पर प्रमोशन, एसीपी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।