{"_id":"693dabdceb62dfd5ad043402","slug":"every-intersection-and-street-corner-is-filled-with-hoardings-and-banners-rewari-news-c-198-1-rew1001-230367-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: हर चौक-चौराहों पर होर्डिंग-बैनरों की भरमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: हर चौक-चौराहों पर होर्डिंग-बैनरों की भरमार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा चुंगी पर होर्डिंग लगा झुका हुआ खंभा। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर के लगभग हर चौक-चौराहों पर अवैध होर्डिंग और बैनरों की भरमार हो चुकी है। कोई भी ऐसा मार्ग या चौराहा नहीं बचा जहां सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स और प्रचार बैनर नजर न आते हों। ये अवैध प्रचार सामग्रियां न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ दिया है बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं।
प्रशासन की उदासीनता के चलते यह समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। शनिवार को दिल्ली रोड के करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र की पड़ताल की गई जिसमें सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक अवैध होर्डिंग और बैनर लगे पाए गए। इनमें से कई होर्डिंग बिजली के खंभों, साइन बोर्डों और पेड़ों पर बिना किसी अनुमति के लगाए गए हैं।
कई स्थानों पर तो लोहे के खंभे झुक चुके हैं और कुछ तो गिरने की कगार पर हैं। ऐसे में तेज हवा, बारिश या किसी अन्य कारण से इनके गिरने पर बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कई जगहों पर बैनर इस तरह लगाए गए हैं कि संकेतकों को भी ढक लेते हैं जिससे वाहन चालकों को संकेत ठीक से दिखाई नहीं देते।
Trending Videos
प्रशासन की उदासीनता के चलते यह समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। शनिवार को दिल्ली रोड के करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र की पड़ताल की गई जिसमें सड़क के दोनों ओर 50 से अधिक अवैध होर्डिंग और बैनर लगे पाए गए। इनमें से कई होर्डिंग बिजली के खंभों, साइन बोर्डों और पेड़ों पर बिना किसी अनुमति के लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई स्थानों पर तो लोहे के खंभे झुक चुके हैं और कुछ तो गिरने की कगार पर हैं। ऐसे में तेज हवा, बारिश या किसी अन्य कारण से इनके गिरने पर बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। कई जगहों पर बैनर इस तरह लगाए गए हैं कि संकेतकों को भी ढक लेते हैं जिससे वाहन चालकों को संकेत ठीक से दिखाई नहीं देते।