{"_id":"695174ca5f066309460303d4","slug":"five-month-training-programs-will-now-be-evaluated-rewari-news-c-198-1-rew1001-231150-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पांच माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अब होगा मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पांच माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अब होगा मूल्यांकन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। डायट की ओर से पांच माह तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अब जनवरी में मूल्यांकन किया जाएगा। डायट की ओर से विद्यालयों में जाकर मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यालय मुखियाओं, अध्यापकों और बच्चों का गूगल लिंक के माध्यम से सर्वे किया जाएगा। इसके बाद भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तैयार किया जाएगा।
डायट प्राचार्य प्रदीप कुमार दहिया ने बताया कि अब तक कुल 1895 अध्यापकों, प्राध्यापकों और विद्यालय मुखियाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बीर सिंह ने बताया कि विभाग और परिषद की ओर से आयोजित एक दिन से 12 दिन तक के प्रशिक्षण संपन्न हो चुके हैं।
इनमें टीजीटी 241 व पीजीटी 143, प्री-वोकेशनल कक्षा 6 से 8 के 143, वोकेशनल कक्षा 9 से 12 के 57, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 50, इंस्पायर अवार्ड 25, मैथ ओलंपियाड 25, वर्चुअल लैब 50, भाषाई कौशल (टीजीटी 175 व पीजीटी 149), एडोलिसेंस एजुकेशन प्रोग्राम 272, प्रभावी कक्षा अवलोकन 60, कुशल बिजनेस चैलेंज 192, क्लस्टर लेवल वर्कशॉप 141, इंडक्शन ट्रेनिंग ऑफ स्कूल हेड 29, व अन्य 97 प्रशिक्षण शामिल थे।
अध्यापकों को प्रदर्शन, व्याख्यान, समूह चर्चा, गतिविधि-आधारित शिक्षण, मल्टीमीडिया का उपयोग, अनुभवात्मक अधिगम और कला समेकित शिक्षा जैसी विधियों से प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा 46 विद्यालय मुखियाओं को नई शिक्षा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
Trending Videos
डायट प्राचार्य प्रदीप कुमार दहिया ने बताया कि अब तक कुल 1895 अध्यापकों, प्राध्यापकों और विद्यालय मुखियाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बीर सिंह ने बताया कि विभाग और परिषद की ओर से आयोजित एक दिन से 12 दिन तक के प्रशिक्षण संपन्न हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें टीजीटी 241 व पीजीटी 143, प्री-वोकेशनल कक्षा 6 से 8 के 143, वोकेशनल कक्षा 9 से 12 के 57, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 50, इंस्पायर अवार्ड 25, मैथ ओलंपियाड 25, वर्चुअल लैब 50, भाषाई कौशल (टीजीटी 175 व पीजीटी 149), एडोलिसेंस एजुकेशन प्रोग्राम 272, प्रभावी कक्षा अवलोकन 60, कुशल बिजनेस चैलेंज 192, क्लस्टर लेवल वर्कशॉप 141, इंडक्शन ट्रेनिंग ऑफ स्कूल हेड 29, व अन्य 97 प्रशिक्षण शामिल थे।
अध्यापकों को प्रदर्शन, व्याख्यान, समूह चर्चा, गतिविधि-आधारित शिक्षण, मल्टीमीडिया का उपयोग, अनुभवात्मक अधिगम और कला समेकित शिक्षा जैसी विधियों से प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा 46 विद्यालय मुखियाओं को नई शिक्षा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया।