{"_id":"69371bacb574304a9c065144","slug":"gas-leak-from-cng-pipeline-in-sector-1-panic-ensues-rewari-news-c-198-1-rew1001-230121-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सेक्टर-1 में सीएनजी पाइपलाइन से गैस रिसाव, अफरा तफरी मची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सेक्टर-1 में सीएनजी पाइपलाइन से गैस रिसाव, अफरा तफरी मची
विज्ञापन
सेक्टर 1 में पाइपलाइन को ठीक करते कर्मचारी। स्रोत : वीडियो ग्रैब
- फोटो : प्रेमशंकर की हत्या के बाद विलाप करतीं परिवार की महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। सेक्टर-1 में सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आईजीएल कंपनी की सीएनजी पाइपलाइन से अचानक गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। सुबह लगभग साढ़े 7 बजे पाइपलाइन से तेज आवाज के साथ गैस निकलनी शुरू हुई जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
राहगीरों और आसपास के लोगों ने गैस की तेज गंध महसूस की और तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इसकी सूचना संबंधित कंपनी को दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आईजीएल टीम को सूचना दी लेकिन कर्मचारी घटनास्थल पर काफी देर से पहुंचे। आईजीएल की टीम सुबह करीब 10 बजे के बाद मौके पर पहुंची और तब जाकर राहत कार्य शुरू हुआ।
घटना स्थल से महज 300 मीटर दूर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का कार्यालय है जबकि इससे थोड़ी दूरी पर परिवार पहचान पत्र स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला का कार्यालय भी स्थित है।
आईजीएल टीम के पहुंचने के बाद तकनीशियनों ने गैस के दबाव को नियंत्रित करने और रिसाव रोकने की प्रक्रिया शुरू की। टीम ने सबसे पहले पाइपलाइन के आसपास के क्षेत्र को सील किया और पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच कर गैस रिसाव पर काबू पाया गया।
Trending Videos
राहगीरों और आसपास के लोगों ने गैस की तेज गंध महसूस की और तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इसकी सूचना संबंधित कंपनी को दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आईजीएल टीम को सूचना दी लेकिन कर्मचारी घटनास्थल पर काफी देर से पहुंचे। आईजीएल की टीम सुबह करीब 10 बजे के बाद मौके पर पहुंची और तब जाकर राहत कार्य शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना स्थल से महज 300 मीटर दूर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का कार्यालय है जबकि इससे थोड़ी दूरी पर परिवार पहचान पत्र स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला का कार्यालय भी स्थित है।
आईजीएल टीम के पहुंचने के बाद तकनीशियनों ने गैस के दबाव को नियंत्रित करने और रिसाव रोकने की प्रक्रिया शुरू की। टीम ने सबसे पहले पाइपलाइन के आसपास के क्षेत्र को सील किया और पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच कर गैस रिसाव पर काबू पाया गया।