भिवाड़ी। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) उदयपुर की ओर से 9 दिसंबर को आयोजित राज्यस्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में खैरथल-तिजारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी शिक्षक सलोनी एवं गजेंद्र के मार्गदर्शन में छात्राओं निशा, पलक, अल्का और सिमरन मिश्रा ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी अभिनय कला से जूरी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता से लौटने पर वीरवार को संस्था प्रधान नीलम यादव ने टीम का स्वागत किया और सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन किया है।
प्रभारी रजनेश के निर्देशन में 8 गाइड्स छात्राओं निशा, पलक, कनिष्का, तनुष्का, सिमरन, ईशा, स्वीटी और मुस्कान ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
संस्था प्रधान नीलम यादव ने कहा कि छात्राओं का यह प्रदर्शन विद्यालय के लिए गौरव की बात है और यह अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करेगा। समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।