{"_id":"693c60c98bdc50660f056eff","slug":"hseb-union-staged-a-protest-against-the-online-policy-rewari-news-c-198-1-rew1001-230309-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ऑनलाइन पॉलिसी के विरोध में एचएसइबी यूनियन ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ऑनलाइन पॉलिसी के विरोध में एचएसइबी यूनियन ने दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
बावल। एचएसइबी यूनियन के कर्मचारियों ने बावल सब डिवीजन परिसर में सरकार की नई ऑनलाइन पॉलिसी के विरोध में धरना, प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के फैसले के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया।
करीब दो घंटे तक बिजली निगम के कर्मचारी धरने पर बैठे रहे और ऑनलाइन पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग करते रहे। कहा कि सरकार की इस नीति से कर्मचारी वर्ग में गहरा असंतोष है। उन्होंने बताया कि रोष जताने के लिए प्रदेशभर में सब-डिवीजन स्तर पर दो घंटे का प्रतीकात्मक धरना आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि यह धरना लगातार तीन दिन तक इसी तरह दो-दो घंटे दिया जाएगा। यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो आंदोलन को तेज करते हुए डिवीजन और सर्कल स्तर पर बड़े प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। धरने के दौरान दिनेश, रवि, कृष्ण, संजीव कुमार, विष्णु, नरेश, धर्मबीर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
करीब दो घंटे तक बिजली निगम के कर्मचारी धरने पर बैठे रहे और ऑनलाइन पॉलिसी को तुरंत वापस लेने की मांग करते रहे। कहा कि सरकार की इस नीति से कर्मचारी वर्ग में गहरा असंतोष है। उन्होंने बताया कि रोष जताने के लिए प्रदेशभर में सब-डिवीजन स्तर पर दो घंटे का प्रतीकात्मक धरना आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यह धरना लगातार तीन दिन तक इसी तरह दो-दो घंटे दिया जाएगा। यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं किया, तो आंदोलन को तेज करते हुए डिवीजन और सर्कल स्तर पर बड़े प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। धरने के दौरान दिनेश, रवि, कृष्ण, संजीव कुमार, विष्णु, नरेश, धर्मबीर सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।