{"_id":"693b0b4765f0c93bf00ed1ad","slug":"illegal-hoardings-are-spoiling-the-beauty-of-the-city-rewari-news-c-198-1-rew1001-230233-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रहे अवैध होर्डिंग्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रहे अवैध होर्डिंग्स
विज्ञापन
फोटो: 05रेवाड़ी। नाईवाली चौक पर लगे होर्डिंग। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर का कोई भी चौक चौराहा व मार्ग ऐसा नहीं है, जहां पर अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर की भरमार न हो। हर जगह पर अवैध होर्डिंग्स ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। इस वजह से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है। शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं मगर अवैध होर्डिंग्स ने सुंदरता पर बट्टा लगाने का काम किया है।
नाईवाली चौक, झज्जर चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, सर्कुलर रोड, दिल्ली रोड हर जगह पर अवैध होर्डिंग व बैनर की भरमार है। दूसरी तरफ, शहर में 45 लाख रुपये की लागत से लगी तिरंगा लाइट्स को अवैध होर्डिंग नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इन तिरंगा लाइट्स को शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद की तरफ से विभिन्न खंभों पर लगाई गई है। शहर के अधिकतर ऐसे खंभों पर अवैध होर्डिंग्स लगे हुए हैं। होर्डिंग की वजह से जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है तो वहीं तिरंगा लाइट्स को भी आने वाले समय में नुकसान पहुंच सकता है।
तिरंगा लाइट शहर में हर मार्ग पर लगाई गई हैं जबकि अवैध होर्डिंग्स को हटाने को बड़े स्तर पर अभियान चलाने की बात भी पिछले दिनों कही गई थी। हालांकि जमीनी स्तर पर कुछ खास नहीं हुआ। इससे जिला बदसूरती की ओर जा रहा है
विज्ञापन लगाने के लिए 25 यूनिपोल तय
हैरानी की बात ये है कि पूरे शहर में विज्ञापन लगाने के लिए 25 यूनिपोल ही तय हैं। छोटे होर्डिंग की तो भरमार है। ऊपर-नीचे ही कई संस्थानों, राजनीतिक व कमर्शियल होर्डिंग लगाए गए हैं। सरकुलर रोड पर बस स्टैंड से धारूहेड़ा चुंकी ओर चलते हैं तो तकरीबन स्ट्रीट लाइटों के पोल पर होर्डिंग लटके नजर आते हैं। एक दो नहीं बल्कि इक्कट्ठे ही 4-5 होर्डिंग ऊपर-नीचे लटकाए हुए हैं।
लोग अपनी मनमर्जी के होर्डिंग लगा रहे
शहर में सभी जगह छोटे से लेकर बड़े-बड़े हाेर्डिंग लगे हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी इनको नजरअंदाज कर रहे हैं। जगह-जगह अवैध होर्डिंग लगने से सेक्टर, मॉडल टाउन, गोपाल देव चौक, दिल्ली रोड, बाइपास, अग्रसेन चौक, झज्जर चौक बावल रोड सहित काफी स्थानों की सुंदरता खराब हो रही है। लोग अपनी मनमर्जी की जगह होर्डिंग लगा रहे हैं। कई चौक चौराहे तो महापुरुषों के नाम के हैं, यहां पर भी यही स्थिति है।
रेवाड़ी व बावल बस स्टैंड पर होर्डिंग के लिए दिया ठेका
रेवाड़ी व बावल के स्टैंड पर लगाए जाने वाले होर्डिंग के लिए राेडवेज की ओर से टेंडर कर दिए हैं। तीन वर्ष के लिए छोड़े गए टेंडर की राशि 27 लाख रुपये है। एक जनवरी से कार्य शुरू करने वाली दिल्ली की एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। बता दें कि जिले में रेवाड़ी व बावल बस स्टैंड पर प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग के लिए दिया गया टेंडर पिछले वर्ष दिसंबर माह में खत्म हो गया था। रोडवेज की ओर से इसके बाद नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रेवाड़ी व खासतौर पर बावल के बस स्टैंड पर अवैध रूप से होर्डिंग लगाए जाने शुरू हो गए थे। स्थानीय लोगों की ओर से रोडवेज को भी इसकी शिकायत की गई थी। अब बस स्टैंड पर लगाने जाने वाले होर्डिंग के टेंडर इस बार उच्च अधिकारियों के स्तर पर पंचकूला से जारी किए गए है।
-- -- -- -- -- -
सालों से लग रहे हैं अवैध होर्डिंग, ठोस कार्रवाई की जरूरत
सेक्टर 1 निवासी रामपाल यादव ने बताया कि हर चौक चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं, जबकि शहर की सुंदरता पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। यह अवैध होर्डिंग सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। मॉडल टाउन निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सालों से अवैध होर्डिंग लग रहे हैं, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इन पर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
-- -- -- -
वर्जन:
अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अगर फिर से अवैध होर्डिंग पाए जाएंगे, वहां पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहर की सुंदरता को बरकरार रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।
- पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
Trending Videos
नाईवाली चौक, झज्जर चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, सर्कुलर रोड, दिल्ली रोड हर जगह पर अवैध होर्डिंग व बैनर की भरमार है। दूसरी तरफ, शहर में 45 लाख रुपये की लागत से लगी तिरंगा लाइट्स को अवैध होर्डिंग नुकसान पहुंचा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तिरंगा लाइट्स को शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद की तरफ से विभिन्न खंभों पर लगाई गई है। शहर के अधिकतर ऐसे खंभों पर अवैध होर्डिंग्स लगे हुए हैं। होर्डिंग की वजह से जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है तो वहीं तिरंगा लाइट्स को भी आने वाले समय में नुकसान पहुंच सकता है।
तिरंगा लाइट शहर में हर मार्ग पर लगाई गई हैं जबकि अवैध होर्डिंग्स को हटाने को बड़े स्तर पर अभियान चलाने की बात भी पिछले दिनों कही गई थी। हालांकि जमीनी स्तर पर कुछ खास नहीं हुआ। इससे जिला बदसूरती की ओर जा रहा है
विज्ञापन लगाने के लिए 25 यूनिपोल तय
हैरानी की बात ये है कि पूरे शहर में विज्ञापन लगाने के लिए 25 यूनिपोल ही तय हैं। छोटे होर्डिंग की तो भरमार है। ऊपर-नीचे ही कई संस्थानों, राजनीतिक व कमर्शियल होर्डिंग लगाए गए हैं। सरकुलर रोड पर बस स्टैंड से धारूहेड़ा चुंकी ओर चलते हैं तो तकरीबन स्ट्रीट लाइटों के पोल पर होर्डिंग लटके नजर आते हैं। एक दो नहीं बल्कि इक्कट्ठे ही 4-5 होर्डिंग ऊपर-नीचे लटकाए हुए हैं।
लोग अपनी मनमर्जी के होर्डिंग लगा रहे
शहर में सभी जगह छोटे से लेकर बड़े-बड़े हाेर्डिंग लगे हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी इनको नजरअंदाज कर रहे हैं। जगह-जगह अवैध होर्डिंग लगने से सेक्टर, मॉडल टाउन, गोपाल देव चौक, दिल्ली रोड, बाइपास, अग्रसेन चौक, झज्जर चौक बावल रोड सहित काफी स्थानों की सुंदरता खराब हो रही है। लोग अपनी मनमर्जी की जगह होर्डिंग लगा रहे हैं। कई चौक चौराहे तो महापुरुषों के नाम के हैं, यहां पर भी यही स्थिति है।
रेवाड़ी व बावल बस स्टैंड पर होर्डिंग के लिए दिया ठेका
रेवाड़ी व बावल के स्टैंड पर लगाए जाने वाले होर्डिंग के लिए राेडवेज की ओर से टेंडर कर दिए हैं। तीन वर्ष के लिए छोड़े गए टेंडर की राशि 27 लाख रुपये है। एक जनवरी से कार्य शुरू करने वाली दिल्ली की एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। बता दें कि जिले में रेवाड़ी व बावल बस स्टैंड पर प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग के लिए दिया गया टेंडर पिछले वर्ष दिसंबर माह में खत्म हो गया था। रोडवेज की ओर से इसके बाद नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रेवाड़ी व खासतौर पर बावल के बस स्टैंड पर अवैध रूप से होर्डिंग लगाए जाने शुरू हो गए थे। स्थानीय लोगों की ओर से रोडवेज को भी इसकी शिकायत की गई थी। अब बस स्टैंड पर लगाने जाने वाले होर्डिंग के टेंडर इस बार उच्च अधिकारियों के स्तर पर पंचकूला से जारी किए गए है।
सालों से लग रहे हैं अवैध होर्डिंग, ठोस कार्रवाई की जरूरत
सेक्टर 1 निवासी रामपाल यादव ने बताया कि हर चौक चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं, जबकि शहर की सुंदरता पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। यह अवैध होर्डिंग सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। मॉडल टाउन निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सालों से अवैध होर्डिंग लग रहे हैं, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इन पर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।
वर्जन:
अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अगर फिर से अवैध होर्डिंग पाए जाएंगे, वहां पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहर की सुंदरता को बरकरार रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।
- पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।