{"_id":"69371ec7bec93291740002d5","slug":"jnv-entrance-exam-on-13th-5000-students-applied-rewari-news-c-198-1-rew1001-230069-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जेएनवी की प्रवेश परीक्षा 13 को, 5 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जेएनवी की प्रवेश परीक्षा 13 को, 5 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना (जेएनवी) में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
इस बार जिलेभर के 5 हजार 537 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्रों की सुविधा और व्यवस्थित परीक्षा प्रबंधन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।
सीबीएसई की ओर से सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जेएनवी नैचाना के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सीधे पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना से प्राप्त कर सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने अभ्यर्थियों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्र की लोकेशन देख लें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। छात्रों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने, प्रवेश पत्र व पहचान पत्र साथ रखने और परीक्षा के सभी निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।
इन स्कूलों में बनाए हैं परीक्षा केंद्र
बावल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), बावल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी बावल स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाड़ावास गेट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़का) रेवाड़ी, सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी और सिविल अस्पताल के निकट जैन गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माजरा भालखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरली कलां स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कोसली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर बनाए गए हैं।
Trending Videos
इस बार जिलेभर के 5 हजार 537 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बढ़ती संख्या को देखते हुए छात्रों की सुविधा और व्यवस्थित परीक्षा प्रबंधन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीएसई की ओर से सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जेएनवी नैचाना के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सीधे पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना से प्राप्त कर सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने अभ्यर्थियों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्र की लोकेशन देख लें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। छात्रों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने, प्रवेश पत्र व पहचान पत्र साथ रखने और परीक्षा के सभी निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।
इन स्कूलों में बनाए हैं परीक्षा केंद्र
बावल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), बावल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी बावल स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, संगवाड़ी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाड़ावास गेट स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़का) रेवाड़ी, सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी और सिविल अस्पताल के निकट जैन गर्ल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल है। मॉडल टाउन स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खोल स्थित बीएल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माजरा भालखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाल्हावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरली कलां स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कोसली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेंटर बनाए गए हैं।