{"_id":"693b09939654316d9c035b14","slug":"lic-agent-beaten-to-death-over-land-dispute-body-dragged-out-and-thrown-away-rewari-news-c-198-1-rew1001-230239-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भूमि विवाद में एलआईसी एजेंट की पीट पीटकर हत्या, घसीटकर बाहर फेंका शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भूमि विवाद में एलआईसी एजेंट की पीट पीटकर हत्या, घसीटकर बाहर फेंका शव
विज्ञापन
फोटो: 07रेवाड़ी। नागरिक अस्पताल में मृतक के परिजनों से बातचीत करते पुलिसकर्मी। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। नैनसुखपुरा गांव में बुधवार की रात साढ़े 9 बजे भूमि विवाद में एलआईसी एजेंट महेश (53) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हमलावरों ने घसीटकर शव घर से बाहर फेंका और परिवार के लोगों को धमकी दी। महेश को बचाने आए भाई मुख्तयार, भाभी सरोज और चाची धनपति को भी जमकर पीटा। तीनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बड़े भाई मुख्तयार की शिकायत पर 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चचेरे भाई दिनेश ने बताया कि महेश ने साल 2006 में गांव के ही महावीर से डेढ़ किला जमीन खरीदी थी। हालांकि, जमीन का कब्जा नहीं मिलने के चलते वर्षों तक विवाद चलता रहा। साल 2017 में मामला अदालत में पहुंच गया।
आरोप है कि इसी जमीन को लेकर बुधवार की रात महावीर अपने परिवार के 18-20 लोगों के साथ महेश के घर आ धमका। घर में घुसते ही हमलावरों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से सिर, हाथ और पैरों पर वार किया। सीने पर गंभीर चोटों के चलते महेश की मौत हो गई। इस दौरान बचाने आए भाई, भाभी और चाची को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया। पुलिस ने वीरवार की शाम तक मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
एक साल पहले भी हुआ था हमला
दिनेश ने बताया कि करीब एक साल पहले भी भूमि विवाद में महेश पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने उस समय कोई सख्त कदम नहीं उठाया था। दिनेश का आरोप है कि तब कार्रवाई हुई होती तो आज यह घटना नहीं होती।
वर्जन-
-पुलिस ने हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए और थाने की पुलिस टीम को लगाया गया है।
-विद्यानंद, डीएसपी, कोसली।
Trending Videos
पुलिस ने बड़े भाई मुख्तयार की शिकायत पर 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चचेरे भाई दिनेश ने बताया कि महेश ने साल 2006 में गांव के ही महावीर से डेढ़ किला जमीन खरीदी थी। हालांकि, जमीन का कब्जा नहीं मिलने के चलते वर्षों तक विवाद चलता रहा। साल 2017 में मामला अदालत में पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसी जमीन को लेकर बुधवार की रात महावीर अपने परिवार के 18-20 लोगों के साथ महेश के घर आ धमका। घर में घुसते ही हमलावरों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से सिर, हाथ और पैरों पर वार किया। सीने पर गंभीर चोटों के चलते महेश की मौत हो गई। इस दौरान बचाने आए भाई, भाभी और चाची को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया। पुलिस ने वीरवार की शाम तक मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
एक साल पहले भी हुआ था हमला
दिनेश ने बताया कि करीब एक साल पहले भी भूमि विवाद में महेश पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने उस समय कोई सख्त कदम नहीं उठाया था। दिनेश का आरोप है कि तब कार्रवाई हुई होती तो आज यह घटना नहीं होती।
वर्जन-
-पुलिस ने हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए और थाने की पुलिस टीम को लगाया गया है।
-विद्यानंद, डीएसपी, कोसली।