{"_id":"68e123ada9de7b9d24077df3","slug":"man-murdered-by-friends-in-rewari-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: उधार न लौटाना शख्स को पड़ा भारी, मात्र 1500 रुपये के लिए दोस्तों ने उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: उधार न लौटाना शख्स को पड़ा भारी, मात्र 1500 रुपये के लिए दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
संवाद न्यूज एजंसी रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 04 Oct 2025 07:10 PM IST
विज्ञापन
सार
जगमोहन हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक ने अपने एक दोस्त से 1500 रुपये उधार लिया था जिसे वापस ना देने पर दोस्तों ने उसे रॉड व लाठी-डंडों से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना रामपुरा पुलिस ने मारपीट कर जगमोहन उम्र 41 साल की हत्या के मामले में तीन आरोपियों गौरव उर्फ गौरी, गगन उर्फ कालू और अनिकेत उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुराना बिजली घर आदर्श नगर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गौरव से जगमोहन ने 1500 रुपये उधार लिए थे। पैसे न देने पर आरोपी गौरव ने गगन और अनिकेत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
Trending Videos
उप-पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि मृतक जगमोहन के भाई देवीदास ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 2 अक्तूबर को दोपहर लगभग ढाई से तीन बजे के बीच वह एक हार्डवेयर की दुकान पर काम कर रहा था। तभी उसने देखा कि तीनों आरोपी जगमोहन को घायल अवस्था में एक बाइक पर कहीं ले जाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी स्कूटी से उनका पीछा किया। तीनों आरोपी जगमोहन को ट्रॉमा सेंटर के भीतर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान भाई की लड़कियों ने बताया कि वे तीनों लड़के जगमोहन को तलाश करते हुए घर पर आए थे और उसके बारे में पूछने लगे तो बताया कि उनके पिता पिपल के पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने रॉड और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। जब जगमोहन की बेटियां उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगीं तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। थाना रामपुरा पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की।
वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व डंडे बरामद
उप-पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को रेवाड़ी रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की घटना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल और लाठी-डंडे बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।