रेवाड़ी। सेक्टर-1 में पीपीपी स्टेटकॉर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने शिविर का आयोजन कर 150 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
डॉ. खोला ने बताया कि अब नागरिक अपनी जानकारी में सुधार स्वयं भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल पोर्टल पर जाकर अपनी सिटीजन आईडी बनानी होगी। इसके बाद परिवार संबंधी विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, रोजगार, शिक्षा और अन्य विवरणों में आवश्यक संशोधन आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है।
सुनवाई के दौरान कई नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें रखीं जिनमें डेटा सुधार, राशन कार्ड लिंकिंग, आय संबंधी जानकारी अद्यतन, गलत परिवार विवरण आदि शामिल थे। सभी शिकायतों पर मौके पर ही कार्रवाई शुरू की गई और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
नागरिकों को परिवार पहचान पत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक अपनी शिकायत या दस्तावेज़ व्हाट्सएप नंबर 9888633322 पर भी भेज सकते हैं जहां उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लिया जाएगा।