{"_id":"69371c7fbbb6a44cdd0b0fd5","slug":"operation-hotspot-domination-police-arrested-7-accused-rewari-news-c-198-1-rew1001-230092-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन : पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन : पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
आरोपी खालिद। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों ने संवेदनशील, भीड़भाड़ और अपराध प्रभावित क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया।
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना कोसली पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपी गांव टिहकारी निवासी संतोष, द्वारका, लखन लाल व मुकेश को गिरफ्तार करके 2060 रुपये बरामद किए हैं।
दूसरे मामले में रोहड़ाई पुलिस ने सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी गांव पाल्हावास निवासी पवन सिंह को गिरफ्तार करके 5800 रुपये बरामद किए हैं।
थाना बावल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयां तस्करी के मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी गांव मुसारी निवासी खालिद को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 5 दिसंबर को पुलिस ने इस मामले में गांव नैचाना निवासी संजोग उर्फ संजू को 240 कैप्सूल प्रतिबंधित दवाइयों सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी संजोग ने अपने खुलासे में बताया था कि उसे यह प्रतिबंधित दवाइयां खालिद ने उपलब्ध करवाई थी।
इसी अभियान के अंतर्गत थाना कोसली पुलिस टीम ने गांव अहमदपुर निवासी आरोपी संजय को 14 बोतल देशी शराब सहित काबू किया है।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना कोसली पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपी गांव टिहकारी निवासी संतोष, द्वारका, लखन लाल व मुकेश को गिरफ्तार करके 2060 रुपये बरामद किए हैं।
दूसरे मामले में रोहड़ाई पुलिस ने सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी गांव पाल्हावास निवासी पवन सिंह को गिरफ्तार करके 5800 रुपये बरामद किए हैं।
थाना बावल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयां तस्करी के मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी गांव मुसारी निवासी खालिद को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 5 दिसंबर को पुलिस ने इस मामले में गांव नैचाना निवासी संजोग उर्फ संजू को 240 कैप्सूल प्रतिबंधित दवाइयों सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी संजोग ने अपने खुलासे में बताया था कि उसे यह प्रतिबंधित दवाइयां खालिद ने उपलब्ध करवाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी अभियान के अंतर्गत थाना कोसली पुलिस टीम ने गांव अहमदपुर निवासी आरोपी संजय को 14 बोतल देशी शराब सहित काबू किया है।