{"_id":"693ac9be5e909795a1042f64","slug":"police-conducted-post-mortem-of-the-half-burnt-body-in-rewari-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: संदिग्ध मौत की सूचना पर श्मशान घाट पहुंची पुलिस, अधजले शव का करवाया पोस्टमार्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: संदिग्ध मौत की सूचना पर श्मशान घाट पहुंची पुलिस, अधजले शव का करवाया पोस्टमार्टम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 11 Dec 2025 07:10 PM IST
सार
पुलिस ने संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर एक युवती का अधजला शव शमशान घाट से उठाया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
गांव नांगल मूंदी में कई दिनों से बीमार चल रही दिव्यांग युवती की मौत हो गई। जिस समय उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसी समय किसी ने पुलिस को संदिग्ध मौत की सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने जलती हुई चिता से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में अधजला शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव की करीब 22 वर्षीय युवती निकिता दिव्यांग थी तथा वह कई दिनों से बीमार चल रही थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार बीते बुधवार की शाम को निकिता की मौत हो गई थी। रिश्तेदारों के इंतजार में शव का अंतिम संस्कार वीरवार को करने का निर्णय लिया गया था। रिश्तेदारों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। चिता जल चुकी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है। इसके बाद थाना खोल पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाकर चिता की आग को बुझाया गया। इसके बाद अधजला शव चिता से बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डहीना चौकी इंचार्ज रजनीश ने बताया कि युवती की मौत बीमारी से होने की बात परिजनों ने बताई है। वास्तविक कारणों की जांच के लिए ही पोस्टमार्टम कराया गया है।