{"_id":"693c635777dedc664f076ec5","slug":"primary-education-is-the-foundation-of-any-district-rajbir-rewari-news-c-198-1-fth1001-230280-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्राथमिक शिक्षा किसी भी जिले की नींव होती है : राजबीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्राथमिक शिक्षा किसी भी जिले की नींव होती है : राजबीर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते शिक्षक। स्रोत : संघ
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। इस पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया। समूह ने उम्मीद जताई कि दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में जिले की शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रेवाड़ी जैसे शिक्षा प्रधान जिले में अनुभवी अधिकारियों का कार्यभार संभालना शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक संकेत है। संघ के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि विभाग को ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों की आवश्यकता थी जो स्कूलों की जरूरतों और शिक्षकों की समस्याओं को नजदीक से समझ सकें।
उन्होंने भरोसा जताया कि नए अधिकारियों के आने से स्कूलों में शैक्षिक वातावरण को और बेहतर दिशा मिलेगी। जिला महासचिव राजबीर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा किसी भी जिले की नींव होती है और इस नींव को मजबूत बनाने के लिए शिक्षक संघ पूर्ण सहयोग करेगा। राज्य कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में शिक्षकों से जुड़ी लंबित मांगों तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पूर्व प्रधान बबरूभान व अशोक कुमार ने भी अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि शिक्षा विभाग में बेहतर तालमेल और पारदर्शिता से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
Trending Videos
कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रेवाड़ी जैसे शिक्षा प्रधान जिले में अनुभवी अधिकारियों का कार्यभार संभालना शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक संकेत है। संघ के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि विभाग को ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों की आवश्यकता थी जो स्कूलों की जरूरतों और शिक्षकों की समस्याओं को नजदीक से समझ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भरोसा जताया कि नए अधिकारियों के आने से स्कूलों में शैक्षिक वातावरण को और बेहतर दिशा मिलेगी। जिला महासचिव राजबीर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा किसी भी जिले की नींव होती है और इस नींव को मजबूत बनाने के लिए शिक्षक संघ पूर्ण सहयोग करेगा। राज्य कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में शिक्षकों से जुड़ी लंबित मांगों तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पूर्व प्रधान बबरूभान व अशोक कुमार ने भी अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि शिक्षा विभाग में बेहतर तालमेल और पारदर्शिता से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।