रेवाड़ी। जिले के गांव धरचाणा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रस्तावित मूर्ति का अनावरण 12 दिसंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीरवार को ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों व राजपूत समाज की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के राजपूत समाज के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अनावरण समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के मंत्री श्याम सिंह राणा और बावल विधायक कृष्ण कुमार उपस्थित रहेंगे।
मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे और भंडारा सुबह 11:15 बजे आयोजित किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया और विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समिति ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की।
इस मौके पर सूबेदार जगदीश सिंह, पूर्व सरपंच रामसिंह, पूर्व सरपंच विजय सिंह, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, नम्बरदार बिजेन्द्र सिंह, राजपूत महासभा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह चौहान, राजेश चौहान, रोशन सिंह चौहान सहित, राजेश चौहान, एडवोकेट मान सिंह चौहान, मान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।