{"_id":"6939b6b02633ccc3b10a1801","slug":"ranikhet-express-will-be-diverted-on-december-11-and-12-and-will-run-via-rewari-rewari-news-c-198-1-rew1001-230207-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन 11 व 12 दिसंबर को, रेवाड़ी होकर चलेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन 11 व 12 दिसंबर को, रेवाड़ी होकर चलेगी
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के अजमेर-मदार रेलखंड पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेवाड़ी होकर जाने वाली 1 ट्रेन 11 को आंशिक रद्द, 1 के मार्ग में परिवर्तन व 2 के मार्ग में परिवर्तन 12 को दिसंबर को किया जाएगा।
वहीं गलता धाम पूजा एसएफ एक्सप्रेस 11 दिसंबर को व चंडीगढ़ गरीब रथ एक्सप्रेस 12 दिसंबर को मदार व आदर्श नगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 11 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी होकर मदार जंक्शन सुबह 8:40 बजे तक संचालित होगी। यह मदार जंक्शन से अजमेर जंक्शन तक आंशिक रद्द रहेगी।
जैसलमेर काठगोदाम ट्रेन जो 12 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन जो 11 दिसंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा- मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक ट्रेन जो 12 अक्तूबर को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन दौराई व मदार जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
यह ट्रेन करेंगी मदार व आदर्श नगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 11 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी व अजमेर के स्थान पर हटूण्डी स्टेशन दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन मदार स्टेशन पर सुबह 12:15 बजे आगमन व 12:20 बजे प्रस्थान और आदर्श नगर स्टेशन पर सुबह 12:45 बजे आगमन व 12:50 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी। अजमेर-चंडीगढ़ ट्रेन 12 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर दौराई स्टेशन से 5:20 बजे प्रस्थान कर दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन मदार स्टेशन पर शाम 6 बजे आगमन व 6:05 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
Trending Videos
वहीं गलता धाम पूजा एसएफ एक्सप्रेस 11 दिसंबर को व चंडीगढ़ गरीब रथ एक्सप्रेस 12 दिसंबर को मदार व आदर्श नगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेल सेवा जो 11 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी होकर मदार जंक्शन सुबह 8:40 बजे तक संचालित होगी। यह मदार जंक्शन से अजमेर जंक्शन तक आंशिक रद्द रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसलमेर काठगोदाम ट्रेन जो 12 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन जो 11 दिसंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा- मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक ट्रेन जो 12 अक्तूबर को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन दौराई व मदार जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह ट्रेन करेंगी मदार व आदर्श नगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 11 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी व अजमेर के स्थान पर हटूण्डी स्टेशन दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन मदार स्टेशन पर सुबह 12:15 बजे आगमन व 12:20 बजे प्रस्थान और आदर्श नगर स्टेशन पर सुबह 12:45 बजे आगमन व 12:50 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी। अजमेर-चंडीगढ़ ट्रेन 12 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर दौराई स्टेशन से 5:20 बजे प्रस्थान कर दौराई-मदार जंक्शन बाईपास लाइन होकर संचालित होगी। मार्ग में यह ट्रेन मदार स्टेशन पर शाम 6 बजे आगमन व 6:05 बजे प्रस्थान कर अतिरिक्त ठहराव करेगी।