{"_id":"695d5e2eaefddfa7b702afb4","slug":"sdm-ordered-to-shift-the-one-stop-centre-with-immediate-effect-rewari-news-c-198-1-rew1001-231605-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एसडीएम को तत्काल प्रभाव से वन स्टॉप सेंटर को शिफ्ट करने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एसडीएम को तत्काल प्रभाव से वन स्टॉप सेंटर को शिफ्ट करने के आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करतीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेवाड़ी दौरे के दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र की बदहाली देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और इसे चिंताजनक बताया। उन्होंने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से वन स्टॉप सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश दिया। यह भी कहा कि पिछली बार की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर चुकी हैं। उस समय केंद्र को मौजूदा स्थान से शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन देने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
चेयरपर्सन भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह सब देखकर आज मेरा मन आहत हो गया है। महिलाओं की सहायता और सुरक्षा के लिए बने इस केंद्र की हालत किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि वन स्टॉप सेंटर पर किसी भी महिला पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं है। इस पर चेयरपर्सन ने नाराजगी जताते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि शीघ्र महिला पुलिस मुलाजिम की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
-
शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता बोली- आरोपी खुलेआम घूम रहे
निरीक्षण के दौरान रामपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी एक महिला चेयरपर्सन के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके पति पर कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वह उपचाराधीन हैं। घटना के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पीड़िता को भरोसा दिलाया और जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। साथ ही इसकी सूचना उन्हें दी जाए। रेनू भाटिया ने कहा कि महिला अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इनका पालन सख्ती से किया जाना चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर चुकी हैं। उस समय केंद्र को मौजूदा स्थान से शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन देने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेयरपर्सन भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह सब देखकर आज मेरा मन आहत हो गया है। महिलाओं की सहायता और सुरक्षा के लिए बने इस केंद्र की हालत किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि वन स्टॉप सेंटर पर किसी भी महिला पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं है। इस पर चेयरपर्सन ने नाराजगी जताते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि शीघ्र महिला पुलिस मुलाजिम की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
-
शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता बोली- आरोपी खुलेआम घूम रहे
निरीक्षण के दौरान रामपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी एक महिला चेयरपर्सन के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके पति पर कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वह उपचाराधीन हैं। घटना के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पीड़िता को भरोसा दिलाया और जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। साथ ही इसकी सूचना उन्हें दी जाए। रेनू भाटिया ने कहा कि महिला अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इनका पालन सख्ती से किया जाना चाहिए।

वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करतीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया। संवाद