{"_id":"697e4710fd453842d803e345","slug":"sending-50-buses-out-increased-problems-on-local-and-long-routes-rewari-news-c-198-1-rew1001-232900-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 50 बसें बाहर भेजने से स्थानीय और लंबे रास्तों पर बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 50 बसें बाहर भेजने से स्थानीय और लंबे रास्तों पर बढ़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
बसों की कमी से खाली पड़ा बस स्टैंड। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। राज्य स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह के चलते रेवाड़ी रोडवेज डिपो से करीब 50 बसें कुरुक्षेत्र भेजे जाने के कारण स्थानीय और लंबे रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। 31 जनवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले समारोह की वजह से कई रूटों पर बसों की संख्या कम हो गईं।
कई रूटों पर यात्रियों को एक से दो घंटे तक बस का इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। मजबूरी में यात्रियों को निजी बसों से यात्रा करनी पड़ी। डिपो से चलने वाली दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, जम्मू-कटरा जैसे लंबे रूटों के साथ-साथ कोसली, पटौदी, टांकड़ी, कुंड, भोजावास, बहु झोलरी सहित कई लोकल रूटों पर फेरे कम किए गए।
हालांकि जयंती समारोह 31 जनवरी को संपन्न हो गया है लेकिन बसों की कमी के कारण परिवहन व्यवस्था रविवार पटरी पर लौटने की संभावना है।
Trending Videos
कई रूटों पर यात्रियों को एक से दो घंटे तक बस का इंतजार करना पड़ा, जबकि कुछ रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। मजबूरी में यात्रियों को निजी बसों से यात्रा करनी पड़ी। डिपो से चलने वाली दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, जम्मू-कटरा जैसे लंबे रूटों के साथ-साथ कोसली, पटौदी, टांकड़ी, कुंड, भोजावास, बहु झोलरी सहित कई लोकल रूटों पर फेरे कम किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि जयंती समारोह 31 जनवरी को संपन्न हो गया है लेकिन बसों की कमी के कारण परिवहन व्यवस्था रविवार पटरी पर लौटने की संभावना है।
