{"_id":"693c64b427dd6ab54b0db759","slug":"six-bullet-motorcycles-seized-in-bhiwadi-74-challans-issued-rewari-news-c-198-1-rew1001-230310-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भिवाड़ी में 6 बुलेट बाइक जब्त, 74 के चालान काटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भिवाड़ी में 6 बुलेट बाइक जब्त, 74 के चालान काटे
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
मोडिफाइड साइलेंसर की जब्त बाइकें। संवाद
विज्ञापन
भिवाड़ी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दो दिवसीय अभियान के तहत 6 बुलेट बाइक जब्त की गईं। कुल 74 चालान काटे गए।
यातायात शाखा प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम ने यह अभियान चलाया। मंशा चौक पर विशेष चेकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर वाली 6 बुलेट बाइकों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग के 44, गलत साइड ड्राइविंग के 7, नो पार्किंग के 4, हेलमेट न पहनने के 3, सीट बेल्ट न लगाने के 7 और मोबाइल पर बात करने के 3 चालान शामिल हैं। इन उल्लंघनों के लिए कुल 51 चालान काटे गए।
अभियान के दौरान नाबालिग चालकों, बुजुर्गों, महिलाओं और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को समझाया।
Trending Videos
यातायात शाखा प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम ने यह अभियान चलाया। मंशा चौक पर विशेष चेकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर वाली 6 बुलेट बाइकों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग के 44, गलत साइड ड्राइविंग के 7, नो पार्किंग के 4, हेलमेट न पहनने के 3, सीट बेल्ट न लगाने के 7 और मोबाइल पर बात करने के 3 चालान शामिल हैं। इन उल्लंघनों के लिए कुल 51 चालान काटे गए।
अभियान के दौरान नाबालिग चालकों, बुजुर्गों, महिलाओं और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को समझाया।