रेवाड़ी। वेदप्रकाश सेवा संस्था के गांव शहबाजपुर में नए कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रमुख मनोज यादव ने रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात भी कही। इस मौके पर सामाजिक संगठन वेदप्रकाश सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मनोज यादव का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा कि वेदप्रकाश सेवा संस्था पिछले पांच वर्षों से शिक्षा व खेल क्षेत्र के साथ-साथ जरुरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एक बड़ी जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वेद फोगाट और ब्लॉक समिति सदस्य गोविंद सिंह जहरी ने बताया कि यह संस्था जरूरतमंद और गरीबों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पिछले पांच साल से कार्य कर रही है व आने वाले समय में समाजसेवा के दायरे को बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर बिजेंद्र यादव सरपंच प्रतिनिधि पदैयावास, एडवोकेट जसवंत, विक्की सरपंच, लाला गुर्जर, सतपाल, जगमाल, अजीत यादव पूर्व सरपंच, सुधीर यादव डीएसपी दिल्ली पुलिस, अमर सिंह, राजपाल, शेखर, प्रमोद बेरियावास, काजल कुमारी और रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।