{"_id":"693c626db465d591ad0ecb14","slug":"the-bjp-has-no-new-achievements-to-show-captain-ajay-rewari-news-c-198-1-rew1001-230285-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा के पास दिखाने के लिए नया काम है नहीं : कैप्टन अजय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा के पास दिखाने के लिए नया काम है नहीं : कैप्टन अजय
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव
विज्ञापन
रेवाड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तरफ से किए गए उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को जनता के साथ भ्रामक और दिखावटी राजनीतिक आयोजन करार दिया।
कैप्टन यादव ने कहा कि जिन कामों का उद्घाटन किया जा रहा है वे छह महीने पहले पूरे हो चुके थे। भाजपा के पास दिखाने के लिए नया काम है ही नहीं। इसलिए पुराने कार्यों को दोबारा खोलकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का उद्घाटन किया गया है, उनकी रोड़ियां तक निकल चुकी हैं और कई जगह तो सड़कें टूटकर गड्ढों में बदल गई हैं। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, नालियां ओवरफ्लो हैं, और बदबू से आमजन का जीना दूभर है। कैप्टन यादव ने आरोप लगाया कि रामसिंहपुरा में जमा कचरे के निरस्तीकरण का काम आज तक शुरू नहीं हुआ जबकि भाजपा नेताओं द्वारा वर्षों से वादे किए जाते रहे हैं।
सभी वार्डों में सड़कों की हालत खस्ता है और कहीं भी विकास का नामों निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इसी शर्मिंदगी से बचने के लिए आनन-फानन में यह दिखावा कार्यक्रम रखा गया, लेकिन सच्चाई यह रही कि कार्यक्रम में लगी कुर्सियां तक खाली रहीं। जनता ने भाजपा के इस ढोंग को पहले ही नकार दिया है।
Trending Videos
कैप्टन यादव ने कहा कि जिन कामों का उद्घाटन किया जा रहा है वे छह महीने पहले पूरे हो चुके थे। भाजपा के पास दिखाने के लिए नया काम है ही नहीं। इसलिए पुराने कार्यों को दोबारा खोलकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जिन सड़कों का उद्घाटन किया गया है, उनकी रोड़ियां तक निकल चुकी हैं और कई जगह तो सड़कें टूटकर गड्ढों में बदल गई हैं। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, नालियां ओवरफ्लो हैं, और बदबू से आमजन का जीना दूभर है। कैप्टन यादव ने आरोप लगाया कि रामसिंहपुरा में जमा कचरे के निरस्तीकरण का काम आज तक शुरू नहीं हुआ जबकि भाजपा नेताओं द्वारा वर्षों से वादे किए जाते रहे हैं।
सभी वार्डों में सड़कों की हालत खस्ता है और कहीं भी विकास का नामों निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन का कार्यकाल समाप्त होने वाला है, इसी शर्मिंदगी से बचने के लिए आनन-फानन में यह दिखावा कार्यक्रम रखा गया, लेकिन सच्चाई यह रही कि कार्यक्रम में लगी कुर्सियां तक खाली रहीं। जनता ने भाजपा के इस ढोंग को पहले ही नकार दिया है।