{"_id":"693c65d3d872c097f2048dad","slug":"the-budget-for-the-stadium-renovation-has-been-transferred-to-the-pwd-account-rewari-news-c-198-1-rew1001-230317-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: स्टेडियम के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी के खाते में बजट ट्रांसफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: स्टेडियम के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी के खाते में बजट ट्रांसफर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
धारूहेड़ा खेल स्टेडियम का बदहाल ग्राउंड। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। लंबे समय से बदहाली का शिकार जिले के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में अब सुधार की नई शुरूआत होने जा रही है। सरकार ने परिसरों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 49 लाख रुपये का बजट पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर भी किया जा चुका है।
इस स्वीकृत राशि से गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों में मरम्मत एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे। धारूहेड़ा को छोड़कर चारों स्टेडियम के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इनमें से तीन परिसरों के टेंडर हो चुके हैं और केवल वर्क ऑर्डर जारी होना शेष है। कोसली खेल परिसर के लिए डीएनआईटी (डिटेल्ड नोटिस इन्वाइटिंग टेंडर) तैयार की जा रही है, जिसके बाद इसका कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्वीकृत राशि से कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाएंगे जिनमें बिल्डिंग की रिपेयरिंग, एथलेटिक ट्रैक एवं मैदानों को समतल करना, टूटी दीवारों की मरम्मत, हाईमास्ट लाइटें लगाना, बास्केटबॉल–वॉलीबॉल कोर्ट सुधार, मैदानों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना शामिल है।
वर्तमान में राजीव गांधी खेल परिसरों में सुविधाएं नाममात्र की हैं। कई परिसरों में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए, ट्रैक उखड़े हुए, बास्केटबॉल कोर्ट की फर्श खराब, बिल्डिंग की दीवारें जर्जर और मैदानों में समुचित सफाई नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या रोशनी की कमी है, जिसके चलते खिलाड़ी शाम के समय अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।
खिलाड़ियों ने कई बार इन समस्याओं को उठाया था और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। अब बजट की मंजूरी और कार्य शुरू होने की तैयारियों के बाद खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद है। हाईमास्ट लाइटें लगने से खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा और वे अपने खेल पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
वर्जन:
मरम्मत कार्य समय पर पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। परिसरों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 49 लाख रुपये का बजट पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर भी किया जा चुका है
ममता, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी
Trending Videos
इस स्वीकृत राशि से गुरावड़ा, आशियाकी पांचोर, मनेठी और कोसली के खेल परिसरों में मरम्मत एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे। धारूहेड़ा को छोड़कर चारों स्टेडियम के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इनमें से तीन परिसरों के टेंडर हो चुके हैं और केवल वर्क ऑर्डर जारी होना शेष है। कोसली खेल परिसर के लिए डीएनआईटी (डिटेल्ड नोटिस इन्वाइटिंग टेंडर) तैयार की जा रही है, जिसके बाद इसका कार्य भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्वीकृत राशि से कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाएंगे जिनमें बिल्डिंग की रिपेयरिंग, एथलेटिक ट्रैक एवं मैदानों को समतल करना, टूटी दीवारों की मरम्मत, हाईमास्ट लाइटें लगाना, बास्केटबॉल–वॉलीबॉल कोर्ट सुधार, मैदानों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना शामिल है।
वर्तमान में राजीव गांधी खेल परिसरों में सुविधाएं नाममात्र की हैं। कई परिसरों में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए, ट्रैक उखड़े हुए, बास्केटबॉल कोर्ट की फर्श खराब, बिल्डिंग की दीवारें जर्जर और मैदानों में समुचित सफाई नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या रोशनी की कमी है, जिसके चलते खिलाड़ी शाम के समय अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।
खिलाड़ियों ने कई बार इन समस्याओं को उठाया था और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। अब बजट की मंजूरी और कार्य शुरू होने की तैयारियों के बाद खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद है। हाईमास्ट लाइटें लगने से खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा और वे अपने खेल पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
वर्जन:
मरम्मत कार्य समय पर पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। परिसरों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 49 लाख रुपये का बजट पीडब्ल्यूडी के खाते में ट्रांसफर भी किया जा चुका है
ममता, कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी