{"_id":"69371e2fe73eca2875089a08","slug":"the-condition-of-the-second-lane-from-bawal-chowk-to-dharuhera-chungi-will-improve-with-rs-25-crore-rewari-news-c-198-1-rew1001-230070-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक दूसरी लेन की 2.5 करोड़ से सुधरेगी दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक दूसरी लेन की 2.5 करोड़ से सुधरेगी दशा
विज्ञापन
सर्कुलर रोड पर लगा जाम। संवाद
- फोटो : -एक्सप्रेस-वे पर हादसाग्रस्त कार को खींचता हाइड्रा। स्रोत यूपीडा
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सर्कुलर रोड की जर्जर हालत अब सुधरने वाली है। बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक की यह दूसरी लेन 7 मीटर चौड़ी और 1.27 किलोमीटर लंबी होगी जिसका नवनिर्माण सीमेंट कंक्रीट (सीसी) रोड के रूप में 1 फीट गहराई तक किया जाएगा।
इस पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसका निर्माण नए साल जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा और अगले एक से दो माह में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पहले की तरह रात में सड़क को तोड़ने और दिन में नवनिर्माण का कार्य किया जाएगा।
वहीं इस दौरान आवागमन न रुके, इसके लिए ट्रैफिक को केवल एक लाइन पर कर दिया जाएगा। इस नवनिर्माण से रेवाड़ी वासियों को सुगम यातायात प्रदान होगा और शहर की कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी
-- -- -- -- -- -- -
पहली लेन बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा हो चुका
लगभग 10 साल पहले बनी व लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की पहली लेन बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा हुआ था। अब इसकी दूसरी महत्वपूर्ण लेन का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। यह लेन बस स्टैंड के सामने से होते हुए मॉडल टाउन मागों में से एक है। शहर के सबसे व्यस्ततम लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोकनिर्माण विभाग ने इस जर्जर पड़ी लेन के नवनिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
-- -- -- -- -- --
वर्जन:
सरकुलर रोड की दूसरी लेन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह 1.27 किमी लंबी सीसी रोड बनाई जाएगी। प्रयास है कि जनवरी से काम शुरू हो जाएगा। - सत्येंद्र कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
इस पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसका निर्माण नए साल जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा और अगले एक से दो माह में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पहले की तरह रात में सड़क को तोड़ने और दिन में नवनिर्माण का कार्य किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं इस दौरान आवागमन न रुके, इसके लिए ट्रैफिक को केवल एक लाइन पर कर दिया जाएगा। इस नवनिर्माण से रेवाड़ी वासियों को सुगम यातायात प्रदान होगा और शहर की कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी
पहली लेन बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा हो चुका
लगभग 10 साल पहले बनी व लंबे समय से खराब पड़ी इस सड़क की पहली लेन बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा हुआ था। अब इसकी दूसरी महत्वपूर्ण लेन का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। यह लेन बस स्टैंड के सामने से होते हुए मॉडल टाउन मागों में से एक है। शहर के सबसे व्यस्ततम लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोकनिर्माण विभाग ने इस जर्जर पड़ी लेन के नवनिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
वर्जन:
सरकुलर रोड की दूसरी लेन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह 1.27 किमी लंबी सीसी रोड बनाई जाएगी। प्रयास है कि जनवरी से काम शुरू हो जाएगा। - सत्येंद्र कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।