{"_id":"697e46d666aef2ca91038bf8","slug":"the-contribution-of-covid-warriors-cannot-be-forgotten-dr-narendra-rewari-news-c-198-1-rew1001-232894-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोविड योद्धाओं का योगदान नहीं भुलाया जा सकता : डॉ. नरेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोविड योद्धाओं का योगदान नहीं भुलाया जा सकता : डॉ. नरेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:45 PM IST
विज्ञापन
कोविड मार्टियर्स डे के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए चिकित्सक। स्रोत : एसोसिएशन
विज्ञापन
रेवाड़ी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में कोविड मार्टियर्स डे के पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए प्राण न्योछावर करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को नमन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र दहिया उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने की। डॉ. नरेंद्र दहिया ने कहा कि कोविडकाल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जिस साहस, समर्पण और निस्वार्थ भाव से सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि कोविड योद्धाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ. नीरज यादव ने कहा कि कोविड-19 का दौर स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास का सबसे चुनौतीपूर्ण समय था। उस कठिन घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता की सेवा की। उनका त्याग और बलिदान समाज के लिए अमूल्य है और हमेशा स्मरणीय रहेगा।
कोविड काल (2020–21) में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली आईएमए की तत्कालीन टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही इंडियन डेंटल एसोसिएशन रेवाड़ी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र और टीम को भी सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत विकास परिषद, श्री राम युवा शाखा के अध्यक्ष जतिन सैनी व उनकी टीम तथा रोटरी क्लब से मिसेज नेहा अनुकूल और उनकी टीम को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. पूजा अनेजा एवं डॉ. कृतिका ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर कोविड में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
Trending Videos
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र दहिया उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने की। डॉ. नरेंद्र दहिया ने कहा कि कोविडकाल में स्वास्थ्यकर्मियों ने जिस साहस, समर्पण और निस्वार्थ भाव से सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि कोविड योद्धाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. नीरज यादव ने कहा कि कोविड-19 का दौर स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास का सबसे चुनौतीपूर्ण समय था। उस कठिन घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता की सेवा की। उनका त्याग और बलिदान समाज के लिए अमूल्य है और हमेशा स्मरणीय रहेगा।
कोविड काल (2020–21) में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली आईएमए की तत्कालीन टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही इंडियन डेंटल एसोसिएशन रेवाड़ी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र और टीम को भी सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत विकास परिषद, श्री राम युवा शाखा के अध्यक्ष जतिन सैनी व उनकी टीम तथा रोटरी क्लब से मिसेज नेहा अनुकूल और उनकी टीम को भी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. पूजा अनेजा एवं डॉ. कृतिका ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर कोविड में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
