सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   The district received 1468 applications for the Super-100 program; the first exam will be held on February 11th.

Rewari News: जिले में सुपर-100 के लिए आए 1468 आवेदन, 11 फरवरी को होगी पहली परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Sat, 13 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
The district received 1468 applications for the Super-100 program; the first exam will be held on February 11th.
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में सुपर-100 परीक्षा के लिए अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
Trending Videos

विद्यालय शिक्षा निदेशालय के जारी शेड्यूल के अनुसार सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा 11 फरवरी 2026 को होगी। इसके बाद 15 मार्च 2026 को लेवल-1 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं लेवल-2 की परीक्षा 2 अप्रैल 2026 को होगी। इसका परिणाम 30 अप्रैल 2026 को जारी होगा। इसके बाद 5 मई 2026 से बैच शुरू होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राजकीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनके परिवार के पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह महंगी पढ़ाई करवा सकें। उनकी सहायता व सहयोग के लिए प्रदेश सरकार की यह सुपर-100 स्कीम है। इसमें दाखिल होने के पश्चात विद्यार्थी के रहने, खाने व पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है।




पिछले वर्ष 11 विद्यार्थियों का हुआ था चयन

पिछले वर्ष सुपर-100 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले से 11 विद्याथीZ चयनित हुए थे। 4 छात्र और 7 छात्राएं थीं। इन सभी को सरकार की ओर से सुपर-100 की कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है।



---------------------

खंडस्तर पर आवेदन की स्थिति

खंड- आवेदन संख्या
बावल--525

जाटूसाना--220
खोल--199

नाहड़--212
रेवाड़ी--312

कुल--1468
-------------

सुपर-100 का शेड्यूल
आवेदन की शुरूआत--13 नवंबर से 9 फरवरी 2026
प्रथम चरण की परीक्षा--11 फरवरी 2026
परीक्षा का परिणाम-- 15 मार्च 2026
द्वितीय चरण की परीक्षा--2 अप्रैल 2026
परीक्षा का परिणाम--30 अप्रैल 2026
नया बैच प्रारंभ--5 मई 2026






सुपर-100 परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल जिले में अब तक 1468 आवेदन आ चुके हैं। सुपर-100 के तहत राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article