{"_id":"697cfb247051c2e52508f0c4","slug":"the-hospital-provides-free-leprosy-testing-treatment-and-medicine-rewari-news-c-198-1-rew1003-232809-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अस्पताल में कुष्ठ की जांच, उपचार और दवा की है मुफ्त सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अस्पताल में कुष्ठ की जांच, उपचार और दवा की है मुफ्त सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
रेवाड़ी। नागरिक अस्पताल में कुष्ठ रोगों के बारे में जानकारी देते प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर
- फोटो : 1
विज्ञापन
रेवाड़ी। विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव ने की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र दहिया ने बताया कि नागरिक अस्पताल में कुष्ठ मरीजों की जांच, उपचार व दवाइयों की निशुल्क सुविधा है।
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव ने आमजन से अपील की कि कुष्ठ रोगियों से घृणा न करें और उनके साथ सामान्य व्यवहार करें। इस अवसर पर मरीजों को फलाहार भी वितरित किया गया।
नोडल अधिकारी लेप्रोसी डॉ. विक्रम ने बताया कि कुष्ठ रोग में हाथ-पैरों की उंगलियों में सुन्नपन, घाव जिनमें दर्द महसूस नहीं होता, त्वचा पर गांठें तथा कोहनी व घुटनों की नसों का मोटा होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग कोई वंशानुगत बीमारी नहीं है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु जैन ने बताया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के शरीर पर तेलिया व तांबिया रंग के निशान हो जाते हैं, जिनमें छूने पर संवेदना नहीं रहती। इस अवसर पर जगबीर, रेखा, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, सरला, आनंद कुमार, भावना यादव, चरण सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव ने आमजन से अपील की कि कुष्ठ रोगियों से घृणा न करें और उनके साथ सामान्य व्यवहार करें। इस अवसर पर मरीजों को फलाहार भी वितरित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडल अधिकारी लेप्रोसी डॉ. विक्रम ने बताया कि कुष्ठ रोग में हाथ-पैरों की उंगलियों में सुन्नपन, घाव जिनमें दर्द महसूस नहीं होता, त्वचा पर गांठें तथा कोहनी व घुटनों की नसों का मोटा होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग कोई वंशानुगत बीमारी नहीं है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु जैन ने बताया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के शरीर पर तेलिया व तांबिया रंग के निशान हो जाते हैं, जिनमें छूने पर संवेदना नहीं रहती। इस अवसर पर जगबीर, रेखा, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, सरला, आनंद कुमार, भावना यादव, चरण सिंह मौजूद रहे।
