{"_id":"693dad4181686a93470daad9","slug":"the-players-discipline-hard-work-and-performance-were-praised-rewari-news-c-198-1-rew1001-230363-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और प्रदर्शन को सराहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और प्रदर्शन को सराहा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई पर खिलाड़ियों को बधाई देते अधिकारी। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। भारत सरकार के खेल विभाग की तरफ से जिले के गांव टांकड़ी स्थित सवाईमान स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी का शनिवार को निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण खेल विभाग के अधीन संचालित खेलो इंडिया सेंटर के अंतर्गत किया गया जिसका उद्देश्य अकादमी में उपलब्ध खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा खिलाड़ियों की प्रगति का आकलन करना रहा।
निरीक्षण दल में भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा तथा खेलो इंडिया प्रभारी अशोक कुमार, शामिल रहे। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अकादमी के प्रशिक्षण ढांचे, खेल उपकरणों, शूटिंग रेंज, खिलाड़ियों के अभ्यास कार्यक्रम और अन्य सहायक सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की। इस दौरान खिलाड़ियों से उनके प्रशिक्षण अनुभव, उपलब्ध सुविधाओं, कोचिंग व्यवस्था और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
निरीक्षण टीम ने अकादमी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक खेल अकादमी प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के माध्यम से युवाओं को बेहतर संसाधन और मंच उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले अकादमी के सभी 14 निशानेबाजों को भी निरीक्षण टीम ने बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
Trending Videos
निरीक्षण दल में भारतीय खेल प्राधिकरण की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा तथा खेलो इंडिया प्रभारी अशोक कुमार, शामिल रहे। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अकादमी के प्रशिक्षण ढांचे, खेल उपकरणों, शूटिंग रेंज, खिलाड़ियों के अभ्यास कार्यक्रम और अन्य सहायक सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की। इस दौरान खिलाड़ियों से उनके प्रशिक्षण अनुभव, उपलब्ध सुविधाओं, कोचिंग व्यवस्था और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, मेहनत और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
निरीक्षण टीम ने अकादमी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की आधुनिक खेल अकादमी प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के माध्यम से युवाओं को बेहतर संसाधन और मंच उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले अकादमी के सभी 14 निशानेबाजों को भी निरीक्षण टीम ने बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।