{"_id":"693b0a3fe8416bd3ab08be08","slug":"two-cyber-fraudsters-arrested-in-the-name-of-selling-old-coins-rewari-news-c-198-1-fth1001-230241-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पुराने सिक्के बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पुराने सिक्के बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
विज्ञापन
फोटो: 15रेवाड़ी। दो शातिर साइबर ठग पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
भिवाड़ी। ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जिला पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के और नोट ऊंचे दामों में खरीदने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठग चुके थे।
भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण के निर्देशन में चल रहे साइबर अपराध उन्मूलन अभियान के तहत एएसपी अतुल साहू और डीएसपी तिजारा शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी लोकेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव बेरला में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
तलाशी में उनके पास से दो महंगे एंड्रॉयड फोन और कई सक्रिय सिम कार्ड बरामद हुए। जेएमआईएस पोर्टल की जांच में पता चला कि दोनों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 1930 के तहत कई शिकायतें दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपियों मुस्तफा, निवासी फरददी, थाना पुन्हाना, हरियाणा और अजय निवासी बेरला, थाना जैरोली, राजस्थान ने कबूल किया कि वे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में पुराने सिक्कों और नोटों की फर्जी तस्वीरें और वीडियो डालकर लोगों को लुभाते थे।
पीड़ित से बात पक्की होने पर एडवांस या शिपिंग चार्ज के नाम पर पैसे करवाकर नंबर ब्लॉक कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। उनके बैंक खातों और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। एसपी प्रशांत किरण ने आमजन से अपील की है कि पुराने सिक्के-नोट के लालच में न आएं और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
Trending Videos
भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण के निर्देशन में चल रहे साइबर अपराध उन्मूलन अभियान के तहत एएसपी अतुल साहू और डीएसपी तिजारा शिवराज सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी लोकेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव बेरला में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी में उनके पास से दो महंगे एंड्रॉयड फोन और कई सक्रिय सिम कार्ड बरामद हुए। जेएमआईएस पोर्टल की जांच में पता चला कि दोनों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 1930 के तहत कई शिकायतें दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपियों मुस्तफा, निवासी फरददी, थाना पुन्हाना, हरियाणा और अजय निवासी बेरला, थाना जैरोली, राजस्थान ने कबूल किया कि वे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में पुराने सिक्कों और नोटों की फर्जी तस्वीरें और वीडियो डालकर लोगों को लुभाते थे।
पीड़ित से बात पक्की होने पर एडवांस या शिपिंग चार्ज के नाम पर पैसे करवाकर नंबर ब्लॉक कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। उनके बैंक खातों और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। एसपी प्रशांत किरण ने आमजन से अपील की है कि पुराने सिक्के-नोट के लालच में न आएं और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।