{"_id":"693b0aa246bf6ad35f0e33e5","slug":"ug-and-pg-exams-begin-physical-education-and-computer-exams-today-rewari-news-c-198-1-fth1001-230244-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: यूजी व पीजी परीक्षाएं शुरू, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर की परीक्षा आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: यूजी व पीजी परीक्षाएं शुरू, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर की परीक्षा आज
विज्ञापन
फोटो : 18रेवाड़ी। राजकीय कॉलेज खरखड़ा में परीक्षा से पूर्व अपना रोल नंबर चैक करते परीक्षार्
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले के कॉलेजों में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गईं। पहले दिन सभी विद्यालयों पर कड़ी निगरानी और सख्त व्यवस्थाओं के बीच परीक्षाएं संपन्न हुई। स्नातक की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई जिसमें लगभग दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए।
दूसरी ओर पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन में दो सत्रों में करवाई गई। परीक्षा सुबह साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक और शाम 2 बजे से 5 बजे तक। पीजी परीक्षाओं में करीब 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर विशेष प्रबंध किए गए।
परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग से गुजरना पड़ा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं थी। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह की अनुचित साधन का प्रयास करने वाले विद्यार्थियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की गई ताकि परीक्षाओं को पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। शुक्रवार को स्नातक की शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर एप्लीकेशन विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
वीरवार को यूजी-पीजी में इन विषयों पर हुई परीक्षाएं
पहले दिन पीजी के वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, भूविज्ञान, हिंदी, हिंदी पत्रकारिता एवं मीडिया लेखन, इतिहास, एमबीए, गणित, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, योग, प्राणी विज्ञान, संस्कृत, एमसीए, फाउंडेशन इलेक्टिव, संचार कौशल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं यूजी में वीरवार को संगीत और योगा विषय की परीक्षाएं करवाई गई।
-- -- -- -- -- -- -- --
वर्जन :
यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं। पहले दिन परीक्षाओं में कड़ी निगरानी और सख्त प्रबंध किए गए ताकि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। -सत्येंद्र सिंह यादव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा।
Trending Videos
दूसरी ओर पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन में दो सत्रों में करवाई गई। परीक्षा सुबह साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक और शाम 2 बजे से 5 बजे तक। पीजी परीक्षाओं में करीब 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर विशेष प्रबंध किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग से गुजरना पड़ा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और किसी भी प्रकार की अध्ययन सामग्री को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं थी। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह की अनुचित साधन का प्रयास करने वाले विद्यार्थियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कई केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की गई ताकि परीक्षाओं को पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। शुक्रवार को स्नातक की शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर एप्लीकेशन विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
वीरवार को यूजी-पीजी में इन विषयों पर हुई परीक्षाएं
पहले दिन पीजी के वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, भूविज्ञान, हिंदी, हिंदी पत्रकारिता एवं मीडिया लेखन, इतिहास, एमबीए, गणित, भौतिकी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, योग, प्राणी विज्ञान, संस्कृत, एमसीए, फाउंडेशन इलेक्टिव, संचार कौशल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं यूजी में वीरवार को संगीत और योगा विषय की परीक्षाएं करवाई गई।
वर्जन :
यूजी और पीजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं। पहले दिन परीक्षाओं में कड़ी निगरानी और सख्त प्रबंध किए गए ताकि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। -सत्येंद्र सिंह यादव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा।