{"_id":"693c677f3350b2fdf20d22f5","slug":"union-minister-rao-inderjit-singh-apologized-to-the-sdm-saying-i-made-a-mistake-rewari-news-c-198-1-rew1001-230284-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से मांगी माफी, बोले-मुझसे गलती हुई
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
नगर परिषद में विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
विज्ञापन
रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से माफी मांगी है। कहा कि मुझसे गलती हुई। 20 दिन पहले विधायक का नाम गलत लेने पर भरे मंच से फटकार लगाई थी। कहा कि वायरल वीडियो देखने के बाद पता चला एसडीएम ने नाम सही लिया था।
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद में शहरी विकास से जुड़ी करीब 100 करोड़ के विकास कार्यों का का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इंद्रजीत ने 23 नवंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन में विधायक के नाम को लेकर एसडीएम को फटकार लगाने पर गलती मान ली है।
राव ने कहा कि पिछली बार एसडीएम साहब (सुरेंद्र) पर गुस्सा हो गया था कि एमएलए का नाम भूल गए। मैं सोच रहा था कि ये तो चुने हुए नुमाइंदों का अपमान है। इस पर मैं गुस्सा हो गया था। बाद में वीडियो देखा तो पता चला कि उन्होंने अनिल यादव कहा। राव ने कहा कि उन्होंने समझा कि अनिल यादव का नाम ही नहीं लिया और सुनील यादव बोल दिया। बाद में देखा तो उनकी गलती थी। कोई नहीं, एसडीएम साहब, कभी-कभी गलती भी हो जाती है।
रेवाड़ी का बाशिंदा हूं, भाईचारे के नाते सलाह दे रहा हूं। यदि गलती हो जाए तो उसे स्वीकार करना चाहिए। मैनें अपनी गलती मान ली। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि परियोजनाओं के नामकरण में अमर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम तथा पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह को भी तवज्जो दी गई है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे मंच पर बोलने की आदत है। निमंत्रण मिला तभी यहां पर आया हूूं। भ्रष्टाचार पर कहा कि यदि गड़बड़ होती तो इतने कार्य नहीं होते। टूटी सड़कों पर कहा कि जहां पर यह समस्या है, डिमांड मिलने पर दुरुस्त कराया जाएगा।
कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी विचार रखे।
इंसेट
इन कार्यों का किया शिलान्यास और उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 89 लाख रुपये की लागत से नारनौल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 126.25 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 31 में राम तलाई जोहड़ पर बनने वाले पाथ-वे और बाउंड्रीवॉल, 89 लाख की लागत से गढ़ी बोलनी रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 139.38 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 28 में ठठेरा कॉलोनी में आईपीबी टाइल रोड, 89 लाख की लागत से दिल्ली रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 89 लाख की लागत से बावल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट व 165 लाख की लागत से वार्ड नंबर 12 में शिव नगर पार्ट ए कॉलोनी में आईपीबी टाइल रोड विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही राव तुलाराम पार्क में 84.44 लाख की लागत से हॉल, लाइब्रेरी, गेट, फुटपाथ व शौचालय के पुनर्निर्माण, वार्ड नंबर 30 गुलाबी बाग में महावाला जोहड़ पर 78.90 लाख की लागत से पाथ-वे और बाउंड्रीवॉल, अनाज मंडी रोड पर 242.86 लाख की लागत से रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज टैंक सहित संत कबीर चौक नया गांव दौलतपुर, राव बिरेंद्र सिंह मार्ग व राव तुलाराम मार्ग का उद्घाटन किया।
Trending Videos
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद में शहरी विकास से जुड़ी करीब 100 करोड़ के विकास कार्यों का का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इंद्रजीत ने 23 नवंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन में विधायक के नाम को लेकर एसडीएम को फटकार लगाने पर गलती मान ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राव ने कहा कि पिछली बार एसडीएम साहब (सुरेंद्र) पर गुस्सा हो गया था कि एमएलए का नाम भूल गए। मैं सोच रहा था कि ये तो चुने हुए नुमाइंदों का अपमान है। इस पर मैं गुस्सा हो गया था। बाद में वीडियो देखा तो पता चला कि उन्होंने अनिल यादव कहा। राव ने कहा कि उन्होंने समझा कि अनिल यादव का नाम ही नहीं लिया और सुनील यादव बोल दिया। बाद में देखा तो उनकी गलती थी। कोई नहीं, एसडीएम साहब, कभी-कभी गलती भी हो जाती है।
रेवाड़ी का बाशिंदा हूं, भाईचारे के नाते सलाह दे रहा हूं। यदि गलती हो जाए तो उसे स्वीकार करना चाहिए। मैनें अपनी गलती मान ली। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि परियोजनाओं के नामकरण में अमर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम तथा पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह को भी तवज्जो दी गई है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे मंच पर बोलने की आदत है। निमंत्रण मिला तभी यहां पर आया हूूं। भ्रष्टाचार पर कहा कि यदि गड़बड़ होती तो इतने कार्य नहीं होते। टूटी सड़कों पर कहा कि जहां पर यह समस्या है, डिमांड मिलने पर दुरुस्त कराया जाएगा।
कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी विचार रखे।
इंसेट
इन कार्यों का किया शिलान्यास और उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 89 लाख रुपये की लागत से नारनौल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 126.25 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 31 में राम तलाई जोहड़ पर बनने वाले पाथ-वे और बाउंड्रीवॉल, 89 लाख की लागत से गढ़ी बोलनी रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 139.38 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 28 में ठठेरा कॉलोनी में आईपीबी टाइल रोड, 89 लाख की लागत से दिल्ली रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 89 लाख की लागत से बावल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट व 165 लाख की लागत से वार्ड नंबर 12 में शिव नगर पार्ट ए कॉलोनी में आईपीबी टाइल रोड विकास कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही राव तुलाराम पार्क में 84.44 लाख की लागत से हॉल, लाइब्रेरी, गेट, फुटपाथ व शौचालय के पुनर्निर्माण, वार्ड नंबर 30 गुलाबी बाग में महावाला जोहड़ पर 78.90 लाख की लागत से पाथ-वे और बाउंड्रीवॉल, अनाज मंडी रोड पर 242.86 लाख की लागत से रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज टैंक सहित संत कबीर चौक नया गांव दौलतपुर, राव बिरेंद्र सिंह मार्ग व राव तुलाराम मार्ग का उद्घाटन किया।