{"_id":"693dafb4bb8f62b8a40e33ab","slug":"vp-sharma-has-been-appointed-as-a-co-opted-member-of-the-disciplinary-committee-rewari-news-c-198-1-rew1001-230356-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: वीपी शर्मा अनुशासन समिति में सह मनोनीत सदस्य नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: वीपी शर्मा अनुशासन समिति में सह मनोनीत सदस्य नियुक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 13 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रेवाड़ी। राजस्थान बार काउंसिल ने भिवाड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी शर्मा को अनुशासन समिति संख्या 1 का सह मनोनीत सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने आधिकारिक आदेश जारी किया है।
अनुशासन समिति 1 में भुवनेश्वर शर्मा को अध्यक्ष और कपिल प्रकाश माथुर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय इस समिति का गठन अधिवक्ताओं के खिलाफ क्लाइंट्स या आपसी शिकायतों की जांच करने, अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, सजा देने और आवश्यकता पड़ने पर लाइसेंस निलंबित करने के लिए किया जाता है।
वीपी शर्मा का मनोनयन लंबे विधिक अनुभव, निष्पक्ष कार्यशैली और अधिवक्ता हितों के प्रति समर्पण को देखते हुए किया गया है। यह समिति अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत गठित होती है और मुख्य रूप से पेशेवर आचरण के मानकों का पालन सुनिश्चित करने, शिकायतों की जांच करने तथा अनुशासनात्मक निर्णय लेने का कार्य करती है।
Trending Videos
अनुशासन समिति 1 में भुवनेश्वर शर्मा को अध्यक्ष और कपिल प्रकाश माथुर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। तीन सदस्यीय इस समिति का गठन अधिवक्ताओं के खिलाफ क्लाइंट्स या आपसी शिकायतों की जांच करने, अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, सजा देने और आवश्यकता पड़ने पर लाइसेंस निलंबित करने के लिए किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीपी शर्मा का मनोनयन लंबे विधिक अनुभव, निष्पक्ष कार्यशैली और अधिवक्ता हितों के प्रति समर्पण को देखते हुए किया गया है। यह समिति अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत गठित होती है और मुख्य रूप से पेशेवर आचरण के मानकों का पालन सुनिश्चित करने, शिकायतों की जांच करने तथा अनुशासनात्मक निर्णय लेने का कार्य करती है।