{"_id":"697e473cd4773f6bd30fc682","slug":"ward-demarcation-petitions-rejected-city-council-election-battle-intensifies-rewari-news-c-198-1-rew1001-232892-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: वार्डबंदी याचिकाएं खारिज, नगर परिषद चुनाव रण में हलचल तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: वार्डबंदी याचिकाएं खारिज, नगर परिषद चुनाव रण में हलचल तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
नगर परिषद रेवाड़ी
विज्ञापन
रेवाड़ी। नगर परिषद रेवाड़ी की वार्डबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से खारिज किए जाने के बाद अब नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अदालत के फैसले के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है।
चेयरमैन पद के दावेदारों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों में टिकट हासिल करने को लेकर बैठकों, शक्ति प्रदर्शन और शीर्ष नेताओं की परिक्रमा का दौर शुरू हो गया है।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव प्रक्रिया को लेकर बनी अनिश्चितता समाप्त हो गई है। इसके चलते कांग्रेस और भाजपा के संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। खासकर चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रेवाड़ी नगर परिषद में इस बार चेयरमैन का पद एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि धारूहेड़ा नगर परिषद में चेयरमैन पद सामान्य वर्ग के लिए रहेगा।
कांग्रेस की ओर से रेखा दहिया का दावा मजबूत होता नजर आ रहा है। हाल ही में उन्हें कांग्रेस ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे उनके राजनीतिक कद में इजाफा हुआ है। पार्टी के अंदरखाने में उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस के अन्य संभावित नामों पर भी मंथन जारी है।
इंसेट
महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा रहीं
भाजपा में पहले से ही चेयरमैन पद के लिए दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई है। पार्टी के कई नेता और महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा रही हैं। भाजपा नगर परिषद प्रभारी गौरव गौतम पहले ही रेवाड़ी में डेरा डाल चुके हैं। टिकट वितरण को लेकर पार्टी पूरी तरह से फीडबैक के आधार पर फैसला लेने की तैयारी में है। अब देखना होगा कि दोनों प्रमुख दल किसे चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतारते हैं और जनता का रूझान किस ओर जाता है।
इंसेट
ये वार्ड है आरक्षित
इस बार रेवाड़ी नगर परिषद में वार्डों की संख्या 31 से बढ़ाकर 32 कर दी गई है। वार्ड संख्या 3, 24, 27, 28, 30 और 32 एससी, 27 और 30 एससी महिला, वार्ड 9,13,16 बीसीए, 11, 20, 25 , 26 बीसीबी और 13 बीसीए व 11, 20 की महिला के लिए आरक्षित किए गए थे।
-- -- -- -- -- -
दावेदारों की है लंबी कतार
चेयरमैन का पद एससी महिला के लिए आरक्षित होते ही भाजपा में दावेदारों की कतार लंबी होती जा रही है। पूर्व चेयरपर्सन विनिता पीपल, डॉ. हर्षा देवी एडवोकेट, वर्षा कांटीवाल, निवर्तमान पार्षद टिकानिया का नाम सामने आ चुका है। कांग्रेस में निहारिका चौधरी, रेखा दहिया और शकुंतला भाड़ोरिया के नाम भी है। ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से रेखा का दावा भी मजबूत हुआ है। किसे टिकट मिलेगी इस पर सभी की निगाहें हैं।
Trending Videos
चेयरमैन पद के दावेदारों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों में टिकट हासिल करने को लेकर बैठकों, शक्ति प्रदर्शन और शीर्ष नेताओं की परिक्रमा का दौर शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव प्रक्रिया को लेकर बनी अनिश्चितता समाप्त हो गई है। इसके चलते कांग्रेस और भाजपा के संभावित उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं। खासकर चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रेवाड़ी नगर परिषद में इस बार चेयरमैन का पद एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि धारूहेड़ा नगर परिषद में चेयरमैन पद सामान्य वर्ग के लिए रहेगा।
कांग्रेस की ओर से रेखा दहिया का दावा मजबूत होता नजर आ रहा है। हाल ही में उन्हें कांग्रेस ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे उनके राजनीतिक कद में इजाफा हुआ है। पार्टी के अंदरखाने में उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस के अन्य संभावित नामों पर भी मंथन जारी है।
इंसेट
महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा रहीं
भाजपा में पहले से ही चेयरमैन पद के लिए दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई है। पार्टी के कई नेता और महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ा रही हैं। भाजपा नगर परिषद प्रभारी गौरव गौतम पहले ही रेवाड़ी में डेरा डाल चुके हैं। टिकट वितरण को लेकर पार्टी पूरी तरह से फीडबैक के आधार पर फैसला लेने की तैयारी में है। अब देखना होगा कि दोनों प्रमुख दल किसे चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतारते हैं और जनता का रूझान किस ओर जाता है।
इंसेट
ये वार्ड है आरक्षित
इस बार रेवाड़ी नगर परिषद में वार्डों की संख्या 31 से बढ़ाकर 32 कर दी गई है। वार्ड संख्या 3, 24, 27, 28, 30 और 32 एससी, 27 और 30 एससी महिला, वार्ड 9,13,16 बीसीए, 11, 20, 25 , 26 बीसीबी और 13 बीसीए व 11, 20 की महिला के लिए आरक्षित किए गए थे।
दावेदारों की है लंबी कतार
चेयरमैन का पद एससी महिला के लिए आरक्षित होते ही भाजपा में दावेदारों की कतार लंबी होती जा रही है। पूर्व चेयरपर्सन विनिता पीपल, डॉ. हर्षा देवी एडवोकेट, वर्षा कांटीवाल, निवर्तमान पार्षद टिकानिया का नाम सामने आ चुका है। कांग्रेस में निहारिका चौधरी, रेखा दहिया और शकुंतला भाड़ोरिया के नाम भी है। ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने से रेखा का दावा भी मजबूत हुआ है। किसे टिकट मिलेगी इस पर सभी की निगाहें हैं।
