{"_id":"68c868c416fcf6fccb04a1d8","slug":"152-crores-were-cheated-in-the-name-of-teaching-share-trading-three-youths-arrested-rohtak-news-c-17-roh1020-728138-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: शेयर ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर 1.52 करोड़ ठगे, तीन युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: शेयर ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर 1.52 करोड़ ठगे, तीन युवक गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहतक। सनसिटी सेक्टर-36 निवासी विजय को शेयर ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर 1.52 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने गुजरात निवासी इफ्तिखार व पश्चिम बंगाल निवासी सोवन व सोमनाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर-36 निवासी विजय ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि वह शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। 22 अप्रैल को उनके पास मीना नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया।
मैसेज करने वाले ने शेयर मार्केटिंग की ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाने की बात कही। विजय ने उनकी बातों में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना शुरू कर दिया। ठगों ने 23 अप्रैल को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर के लिए 10 लाख रुपये जमा कराने को कहा।
पीड़ित ने रुपये भेज दिए। इसके बाद पोर्टल पर 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा रुपये दिखने लगे। लालच में आकर पीड़ित ने एक 1.22 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाकर 1.52 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 सितंबर को गुजरात व पश्चिम बंगाल के युवकों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर-36 निवासी विजय ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि वह शेयर मार्केटिंग का काम करते हैं। 22 अप्रैल को उनके पास मीना नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैसेज करने वाले ने शेयर मार्केटिंग की ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखाने की बात कही। विजय ने उनकी बातों में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखना शुरू कर दिया। ठगों ने 23 अप्रैल को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर के लिए 10 लाख रुपये जमा कराने को कहा।
पीड़ित ने रुपये भेज दिए। इसके बाद पोर्टल पर 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा रुपये दिखने लगे। लालच में आकर पीड़ित ने एक 1.22 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाकर 1.52 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 सितंबर को गुजरात व पश्चिम बंगाल के युवकों को गिरफ्तार किया है।