{"_id":"68c868e2536da80fd205539d","slug":"villagers-will-send-3270-maunds-of-wheat-and-rs-30-lakh-to-punjab-flood-victims-rohtak-news-c-17-roh1019-727973-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पंजाब बाढ़ पीड़ितों को ग्रामीण भेजेंगे 3270 मन गेहूं व 30 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पंजाब बाढ़ पीड़ितों को ग्रामीण भेजेंगे 3270 मन गेहूं व 30 लाख रुपये
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहतक। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को ग्रामीण 3,370 मन गेहूं व 30 लाख रुपये मदद के तौर पर भेजेंगे। इसके लिए बुधवार को भाकियू के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिलने जाएगाा। सोमवार को टिटौली गांव में कुंडू खाप के प्रधान जयबीर कुंडू के आवास पर हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया।
एडवोकेट गुरुप्रसाद हुड्डा ने बताया कि पंजाब के मौजूदा हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में पंजाब के किसानों की मदद की जाएगी। पंचायत में मौजूद जयवीर कुंडू, श्रीकृष्ण कुंडू, रामकिशन कुंडू, रिठाल से पूर्व सरपंच उमेद फोगाट, गांव घुसकानी से ताना, चमरिया से एडवोकेट गुरुप्रसाद हुड्डा, रामनिवास माहू, अमित हुड्डा व रामकिशन हुड्डा, सुंदरपुर से विजेंद्र राठी, सिसरौली से सहिया नंबरदार, चिड़ी से सुरेंद्र दलाल, खिड़वाली से राजेश व महेंद्र हुड्डा, धामड़ व जिंदरान के लोगों ने सहमति व्यक्त की।
पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि अब तक 13 गांवों से 3270 मन गेहूं, 30 लाख की नकदी, करीब 200 लीटर सरसों का तेल, 10 किलो चाय की पत्ती, 10 कट्टे चीनी व अन्य सामान एकत्रित हो चुका है।

Trending Videos
एडवोकेट गुरुप्रसाद हुड्डा ने बताया कि पंजाब के मौजूदा हालात बहुत खराब हैं। ऐसे में पंजाब के किसानों की मदद की जाएगी। पंचायत में मौजूद जयवीर कुंडू, श्रीकृष्ण कुंडू, रामकिशन कुंडू, रिठाल से पूर्व सरपंच उमेद फोगाट, गांव घुसकानी से ताना, चमरिया से एडवोकेट गुरुप्रसाद हुड्डा, रामनिवास माहू, अमित हुड्डा व रामकिशन हुड्डा, सुंदरपुर से विजेंद्र राठी, सिसरौली से सहिया नंबरदार, चिड़ी से सुरेंद्र दलाल, खिड़वाली से राजेश व महेंद्र हुड्डा, धामड़ व जिंदरान के लोगों ने सहमति व्यक्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि अब तक 13 गांवों से 3270 मन गेहूं, 30 लाख की नकदी, करीब 200 लीटर सरसों का तेल, 10 किलो चाय की पत्ती, 10 कट्टे चीनी व अन्य सामान एकत्रित हो चुका है।