{"_id":"69513e38ea8f5415000b22b7","slug":"rohtak-beauty-parlor-murder-case-police-recreated-scene-accused-showed-no-remorse-for-killing-his-sister-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक ब्यूटी पार्लर हत्याकांड: पुलिस ने कराया सीन रीक्रिएट, बहन की हत्या नहीं दिखा अफसोस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रोहतक ब्यूटी पार्लर हत्याकांड: पुलिस ने कराया सीन रीक्रिएट, बहन की हत्या नहीं दिखा अफसोस
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 28 Dec 2025 07:57 PM IST
सार
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहन माया की शादी लुधियाना के युवक से हुई थी। परिजनों को बताए बगैर उसने तलाक ले लिया। साथ ही अब एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
विज्ञापन
ब्यूटी पार्लर माया की हत्या की आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
माता दरवाजा के नजदीक ब्यूटी पार्लर माया की हत्या के आरोपी ज्वाला प्रसाद उर्फ लाला को लेकर पुलिस की टीम रविवार दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पूरी वारदात के सीन रीक्रिएट किए। प्रक्रिया के दौरान ज्वाला प्रसाद के चेहरे पर किसी तरह का अफसोस नजर नहीं आया। तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बहन माया की शादी लुधियाना के युवक से हुई थी। परिजनों को बताए बगैर उसने तलाक ले लिया। साथ ही अब एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इस कारण परिवार की बदनामी हो रही थी। 25 दिसंबर को वह माया के माता दरवाजा चौक स्थित ब्यूटीपार्लर पर पहुंचा। वहां पर माया के साथ युवक के साथ रहने को लेकर कहासुनी हुई। ज्वाला प्रसाद ने माया का पहले गला दबा दिया। इससे वह अचेत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले ही पल जैसे उसे सिसक आई तो चाकू निकाला और गला काट दिया। नजदीक मौजूद माया की सहयोग लक्ष्मी यह देखकर बेहोश हो गई। रविवार दोपहर बाद सब्जी मंडी थाने की महिला एसआई मीनाक्षी दहिया आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी ने बताया कि कैसे वह पार्लर पर पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई।
अधिकारी के अनुसार
आरोपी से पुलिस वारदात में प्रयोग चाकू बरामद कर चुकी है। साथ ही रविवार को घटना का सीन रीक्रिएट कराया गया। तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। -मीनाक्षी दहिया, एसआई थाना पुरानी सब्जी मंडी।